बीजापुर

नामांकन दाखिल करते ही कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पहुंचे भोपालपटनम
28-Mar-2024 10:16 PM
नामांकन दाखिल करते ही कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पहुंचे भोपालपटनम

मंदिर में पूजा कर चुनाव-प्रचार शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 28 मार्च। बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करते ही दूसरे दिन अपने पक्ष में वोट मांगने भोपालपटनम पहुंचे।

कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा में लगातार 6 बार कोंटा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले कवासी लखमा को नामांकन से दो दिन पहले अपना उम्मीदवार बनाकर खड़ा किया है। उनके प्रत्याशी घोषित होने से पहले चर्चाओं में दीपक बैज और हरीश कवासी नाम सामने आ रहा था। केंद्रीय हाईकमान के सलाह मशवरा के बाद नामांकन के दो दिन पूर्व कवासी लखमा का नाम तय किया गया है।

नामांकन भरने के बाद सबसे पहले कवासी लखमा भोपालपटनम नगर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी के घर में सबसे पहले उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात कर बातचीत की और अपने पक्ष में वोट मांगा।

इसके बाद उन्होंने कांग्रेस भवन में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी को जिताने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा पैदा की। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए।

एक दिवसीय बीजापुर जिले के दौरे पर कवासी लखमा ने भोपालपटनम गांधी चौक में स्थित शनिदेव, हनुमान मंदिर में नारियल फोडक़र माथा टेका। उन्होंने यहीं से चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

कारोबारियों से की मुलाकात

प्रत्याशी कवासी लखमा ने नगर के व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए सलवा जुडूम की बीती परेशानियों को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेन्द्र पामभोई कभी नहीं चाहते थे कि सलवा जुडूम यहां आए। उन्होंने कहा- हमारे प्रयासों से भोपालपटनम में सलवा जुडूम उतना नहीं पनपा है। मद्देड़ से जुडूम आंदोलन वापस चला गया है। उन्होंने कहा कि भोपालपटनम से उनका उनके पार्टी का अच्छा नाता है। उन्होंने व्यापारियों से सहयोग मांगा।

कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन

कवासी लखमा ने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया, जिसमें कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट मांगने का जोश भरा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि पार्टी को और मजबूत बनाना है। केंद्र में बस्तर संभाग की समस्याओं को पहुंचाने के लिए अपनी पार्टी के हर एक कार्यकर्ता जनता तक पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news