बीजापुर

बाहरी लोगों के आने से बीजापुर में बढ़ रही है आपराधिक गतिविधियां- तेलामी
02-Apr-2024 10:20 PM
बाहरी लोगों के आने से बीजापुर में बढ़ रही है आपराधिक गतिविधियां- तेलामी

नाबालिग खुदकुशी: सर्व आदिवासी समाज ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 2 अप्रैल। रविवार को तुमनार रोड में आईटीआई के पास एक नाबालिग युवती का शव पेड़ पर लटकता मिला था। परिजनों ने युवती की आत्महत्या को संदिग्ध बताते हुए सर्व आदिवासी समाज के माध्यम से उच्च स्तरीय जांच कराने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मृतिका के घर पहुंच कर अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल हुआ तथा घटना की जानकारी जुटाई गई है।

जग्गू राम तेलामी ने बताया कि मृतिका (17 वर्ष)  निवासी चिन्नाकोड़ेपाल की रहने वाली है तथा यहां बीजापुर में अपनी मौसी के यहां रहती थी।  परिजनों के अनुसार शनिवार को किसी से फोन में बात करके घर से निकली थी और एक बजे के करीब अपनी सहेली से बात कर फोन काट दिया था। जिसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। रविवार को परिजनों को सूचना मिली कि तुमनार रोड कोकड़ा पारा के पास शव लटका हुआ है।

जग्गू राम तेलामी ने कहा कि बीजापुर में परदेशियों की बढ़ती संख्या के चलते जिले अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। आदिवासी युवतियों को कथित तौर पर प्रेमजाल में फंसा कर उनके इज्जत आबरू के साथ खिलवाड़ के साथ शादी का झांसा देकर उनकी जमीनों पर कब्जा जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है।

जग्गू राम तेलामी ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज बीते वर्षों में यहां फर्जी तरीके से आदिवासी जमीनों के मालिक बने बैठे लोगों की जांच के साथ 17 वर्षीय आदिवासी युवती के आत्महत्या मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news