बीजापुर

लाल पानी की समस्या को लेकर लामबंद हुए सेंड्रापारा के ग्रामीण
03-Apr-2024 2:55 PM
लाल पानी की समस्या को लेकर लामबंद हुए सेंड्रापारा के ग्रामीण

सीएमओ से लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भोपालपटनम, 3 अप्रैल।
नगर से सटे सेंड्रापारा के ग्रामीण इन दिनों लाल पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कई वर्षों से साफ पानी की मांग कर रहे हैं, पर उनकी समस्या का हल नहीं हुआ। परेशान ग्रामीण सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या  सुनाई।

इन दिनों सेंड्रापारा के ग्रामीण पानी जैसी समस्याओं से परेशान है उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने हर दल के नेताओं से इस बड़ी समस्या से अवगत कराया है, लेकिन कुछ नहीं हुआ इससे पहले भी उन्होंने नगर पंचायत के सीएमओ से मुलाकात कर समस्या से निजाद दिलाने की बात कही, लेकिन वह क्षेत्र नगर पंचायत के अंतर्गत नहीं आता, इसलिए उनकी समस्या का हल नहीं हुआ। 

सेंड्रापारा निवासी संतोषी चिन्नाबोइना ने बताया कि पानी की सबसे बड़ी किल्लत है। मोहल्ले में चार बोर है मगर उसमें लाल पानी निकलता है वह पीने योग्य बिल्कुल भी नहीं है। उस पानी को पीने से यहां बसे लोग बीमार पड़ रहे थे। टाइफाइड की समस्या हो रही थी। पानी उबालने से ऊपर तेल जैसा चिकनापन आ रहा है।

संतोषी ने बताया कि अभी लोग दूसरे जगह नाकापारा से पानी लाकर पी रहे है, लेकिन कब तक लंबी दूरी तय कर पानी ढोना पड़ेगा, इसका हल नहीं निकल पा रहा है। कहीं भी जाओ तो आश्वासन ही मिलता है।

भीषण गर्मी में पानी की हो रही किल्लत
ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से पानी की ज्यादा जरूरत पड़ रही है यह पीने योग्य पानी नहीं है बोरिंग में लाल पानी निकल रहा है। आधा किलोमीटर नाकापारा के एक बोरिंग से पीने के पानी की ढुलाई करनी पड़ रहा है।

शुद्ध पेयजल मुहैय्या करने नहीं हुई पाइप लाइन की व्यवस्था
तीमेड़ नदी से पानी लाकर उसे फिल्टर कर लोगों तक पहुंचाने की योजना लगभग फेल होती दिखाई पड़ रही है। यह योजना मात्र ब्लॉक मुख्यलय तक सीमित है। फिल्टर पानी सिर्फ नगरवासियों को मुहैया हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है।

न घर के रहे न घाट के
2005 के सलवा जुडूम हिंसा की वजह से भगकर आए ग्रामीण न घर के रहे न घाट के। इन्हें न ही नगर पंचायत की सुविधाएं मिल रही है और न ही जनपद पंचायत की। यह ग्रामीण अधर में लटके हुए हैं। आवास, पानी, सडक़ जैसी कोई सुविधाएं नहीं है। शासन-प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं देता है।

नगर पंचायत के  सीएमओ दिनेश कुमार कोशरिया  का कहना है कि समस्या संज्ञान में आने के बाद मौके का मुआयना किया गया। देखा गया है कि ग्रामीणों के साथ समस्या तो है, प र आसपास पाइप लाइन नहीं है। पानी मुहैया हो और समस्या हल हो सके, इसके लिए उच्च अधिकारियों से बात करनी पड़ेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news