राजनांदगांव

पहले दिन पांच अभ्यर्थियों ने लिया नामांकन फार्म
29-Mar-2024 3:40 PM
पहले दिन पांच अभ्यर्थियों ने  लिया नामांकन फार्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च।
राजनांदगांव लोकसभा के लिए गुरुवार से नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म लिया है। नामांकन के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर राजनीतिक दलों के लिए प्रवेश को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। हालांकि पहले दिन गुरुवार को संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए 5 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। नामांकन फार्म आगामी 4 अप्रैल तक जमा होंगे। वहीं 8 अप्रैल तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। 

गुरुवार को पहले दिन कलेक्टोरेट में बेरिकेट्स लगाकर भीड़ को नियंत्रित करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। पुलिस जवानों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं कलेक्टोरेट के कर्मचारियों के लिए सुबह 10 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी गई है। कर्मचारियों के लिए विशेष पास जारी किया गया है, ताकि उन्हें आसानी से अपने विभागों में जाने की अनुमति मिले। नामांकन दाखिल करने के लिए चुनाव आयोग ने सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक का वक्त तय किया है। साथ ही नामांकन दाखिले के दौरान अधिकतम 5 व्यक्ति को ही रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई है। राजनंादगांव संसदीय क्षेत्र-6 के नामांकन कलेक्टोरेट कक्ष क्रमांक 2 में जमा होंगे। 

बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख है। 5 अप्रैल को नामांकन की छंटनी होगी। उसके बाद 8 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी होगी। तत्पश्चात चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 28 मार्च से लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए अधिसूचना का प्रकाशन के साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को कलेक्टोरेट राजनांदगांव पहुंचकर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए 5 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। इनमें निर्दलीय अभ्यर्थी अजय पाली, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रमेश राजपूत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी संतोष पांडे, निर्दलीय अभ्यर्थी भुवन साहू एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी भूपेश बघेल शामिल हंै। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news