राजनांदगांव

144 प्रकरणों पर 44 हजार जुर्माना
29-Mar-2024 4:03 PM
144 प्रकरणों पर 44 हजार जुर्माना

वाहनों की सघन जांच, संदिग्ध वाहनों की तलाशी जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च।
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने वाहनों की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध 144 प्रकरणों में 44 हजार 400 रुपए जुर्माना कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। 28 मार्च को थाना बागनदी, डोंगरगढ़, चौकी चिखली एवं थाना यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। एसएसटी एवं जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही है। साथ ही पुलिस संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं। चेकिंग के दौरान सवारियों से नाम-पता एवं पूछताछ कर रही है। चुनाव को शांतिपूर्ण कराने पुलिस गश्त बढ़ाते संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना लाईसेंस, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। 

मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए बार्डर पर सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमें महाराष्ट्र से आने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है। बागनदी बार्डर तथा जिले के सरहदी गांवों में जिला पुलिस बल एवं एसएसटी बलों के साथ टीमें तैनात की गई है। प्रदेश में आने वाले सभी दो पहिया, चार पहिया वाहनों पर नजर बनाए रखने के लिए एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों एवं यातायात शाखा द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखते सघनता व सतर्कता के साथ वाहन चेकिंग करने शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों पर रोकथाम करने तथा कानून व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाए रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

जिसके तहत थाना बागनदी, डोंगरगढ़, चौकी सुरगी एवं थाना यातायात पुलिस द्वारा 28 मार्च को आने-जाने वाले संदिग्ध, वाहन, वस्तु व्यक्ति की जांच की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के कुल 144 प्रकरण में 44400 रुपए समंस शुल्क कर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में जागरूक भी किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news