महासमुन्द

12 को नकुल देव ढीढी की जयंती में सीएम के शामिल होने की संभावना
30-Mar-2024 2:13 PM
12 को नकुल देव ढीढी की जयंती में सीएम के शामिल होने की संभावना

आगमन को लेकर समाजजनों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,30 मार्च। बारह अप्रैल को नकुल देव ढीढी की जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  के शामिल होने की संभावना है। उनके आगमन पर तैयारी को लेकर कल समाजजनों की बैठक हुई है। यह कार्यक्रम नगर पंचायत तुमगांव के छग सतनामी समाज मुक्ति केंद्र में आहुत है। मुख्य्मंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर बैठक में पदाधिकारियों ने जिले भर के सतनामी समाज के लोगों से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

बैठक में उपस्थित समाज के प्रदेश संरक्षक त्रिभुवन महिलांग पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष, समाज के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र ढीढी, कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट संतोष मारकंडे, उपाध्यक्ष पुरानिक निराला, उपदेश मारकंडे,किशोर सोनवानी, प्रदेश सचिव अनिल ढीढी, भवन ढीढी, मन्नाडे सर, प्रकाश टंडन, प्रदेश महामंत्री देवकुमार टंडन, केडी टंडन, अरविंद प्रहरे, गिरधर आवडे, किशुन पाटले, जिलाध्यक्ष सत्यानंद जेन्द्रे, उपाध्यक्ष हीरालाल जोगी, सीएल टंडन बसना, कोसारिया गुरू, सेवाती महिला प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष नितुरानी बांधे, उपाध्यक्ष शकुंतला व्यवहार, शाखा झलप अध्यक्ष महेंद्र कोसरिया, उपाध्यक्ष नुप नरेंद्र बाघमारे, मयाराम टंडन, कोषाध्यक्ष रामेश्वर भारती, सचिव डुनेश्वर प्रसाद टंडन, चैतू मारकंडे, राजेंद्र जांगड़े, महामंत्री पुरन मारकंडे, नान बाघमारे, रेवाराम कुर्रे, बिरसिंग बंजारे, अश्वनी टोंड्रे, धनेश गायकवाड, किशन कोसरिया, नंदकुमार कुर्रे, आनंद कुर्रे, ओमप्रकाश सोनवानी, आसराम बंजारे, काशी राम बघेल, रूपराम कोसरिया, पवन लहरे,नेमीचंद बारले, रविदेव बारले, समेत अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news