महासमुन्द

नामांकन रैली की तैयारी में जुटे दोनों दल
30-Mar-2024 2:28 PM
 नामांकन रैली की तैयारी में जुटे दोनों दल

ताम्रध्वज का 2 और रूपकुमारी का 3 को नामांकन दाखिल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 मार्च।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में नाम निर्देशन पत्र दाखिले के लिए आज को मिलाकर अब सिर्फ  4 दिन बाकी रह गए हैं।  शनिवार  30 मार्च को नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। जबकि 31 मार्च को रविवार और फि र 1 अप्रैल को वार्षिक लेखाबंदी के कारण अवकाश होने से नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। उसके बाद सिर्फ  3 दिन यानी 2,3, 4 अप्रैल को ही नामांकन दाखिले के लिए बच जाएंगे।

जानकारी अनुसार भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी 3 अप्रैल व कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू 2 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।
कल तक प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे हैं लेकिन अब तक एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हो सका है।

चर्चा है कि नाम निर्देशन पत्र खरीदने के बाद उसे भरने और उसके साथ अनेक प्रकार के दस्तावेज जोडऩे में काफी समय लग जाता है। इसलिए उसी दिन इसे जमा करना मुश्किल होता है। कल भी 29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवकाश की वजह से नामांकन दाखिल नहीं हो सका है। जबकि 30 मार्च शनिवार को नाम निर्देशन पत्रों का दाखिला हो रहा है। 

कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू कल महासमुंद जिला मुख्यालय के आसपास गांवों में दौरे पर थे। कांग्रेसजनों के अनुसार वे नाम निर्देशन पत्र 2 अप्रैल को रैली के साथ कलेक्टोरेट जाकर दाखिल करेंगे। हालांकि इसकी तैयारी को अभी अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। जबकि रूपकुमारी चौधरी ने कल धमतरी क्षेत्र का पर्चार किया। भाजपा जनों के मुताबिक मुहुर्तवाला नाम निर्देशन पत्र अब 2 अप्रैल को दाखिल किया जाएगा। जबकि रैली के साथ वे 3 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगी। रूपकुुमारी चौधरी हाईस्कूल मैदान में सभा के बाद नामांकन रैली  के साथ कलेक्टोरेट जाएगी। उनकी रैली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री, छग प्रभारी नितिन नबीन समेत अनेक बड़े नेता व पदाधिकारी के शामिल होने की संभावना है।  

चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही 28 मार्च से नाम निर्देशन पत्र दाखिले की प्रक्रिया में आगामी 1 अप्रैल को वार्षिक लेखाबंदी के चलते अवकाश रहने से सीधे 2 अप्रैल, 3 और 4 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों को दाखिल किया जा सकेगा। इस तरह नाम निर्देशन पत्र दाखिले के लिए 28 अप्रैल से 4 अप्रैल तक 8 दिन का समय मिला था। इसमें से 3 दिन अवकाश में निकल गए। पता चला है कि 1 अप्रैल को ही भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी का मुहुर्त वाला नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाना था। अवकाश का पता चलने के बाद अब मुहूर्त वाला सेट 2 अप्रैल को दाखिल किया जाएगा। जबकि  लाव लश्कर के साथ 3 अप्रैल को वे नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news