महासमुन्द

शहर की गलियों में रात को तलवार-फरसा लेकर घूम रहे पांच पकड़ाए, एक फरार
30-Mar-2024 2:30 PM
शहर की गलियों में रात को तलवार-फरसा लेकर घूम रहे पांच पकड़ाए, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 मार्च।
महासमुंद शहर में धारदार हथियारों को लेकर रात में घूमने वाले 5 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में हैं जबकि एक की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। 
सभी 5 आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इनमें से सभी आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट के दस-दस, पंद्रह-पंद्रह मामले दर्ज है।

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों के तमाम मामलों को फिर से खोला जा रहा है, ताकि जिला बदर की कार्रवाई हो सके। यह थाना महासमुंद व सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई है। 
मालूम हो कि 27 मार्च की रात सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अज्ञात पांच छह व्यक्ति रात्रि में धारदार हथियार फरसा, तलवार, खुखरी, चाकू आदि लेकर शहर के गली-मुहल्ले में घूम रहे थे, जो यहां रहने वाले लोगों के घर के बाहर लगे कैमरे में साफ-साफ दिख रहे थे। रात के बाहर बजे के बाद की इस घटना का वीडियो नागरिकों ने तत्काल वायरल किया, ताकि पुलिस मौके पर पहुंच सके। 

इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने जवानों की 5 टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने कहा। टीम ने जगह-जगह अपने मुखबिर लगा दिए। वायरल वीडियो में शामिल व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया और चिन्हांकित व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। सायबर सेल एवं महासमुंद कोतवाली पुलिस की अलग-अलग टीमों ने चिन्हांकित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार आरोपियों में प्रशांत चन्द्राकर, सिध्दू सेन्द्रे, टिकेश्वर उर्फ  टिंकू चन्द्राकर, कैलाश बाघ तथा सुनील सोनी शामिल हैं। इन सभी के पास से अलग-अलग छोटा-बड़ा धारदार चाकू, कत्तानुमा व हथियार, खुखरी आद बरामद किए गये हैं। जबकि फरसा लेकर घूम रहा आरोपी फरसा समेत फरार है। फरार आरोपी के खिलाफ पहले भी हत्या जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। थाना महासमुंद आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news