राजनांदगांव

जनता को सब याद है, अवश्य सिखाएगी सबक- चौधरी
30-Mar-2024 2:39 PM
जनता को सब याद है, अवश्य सिखाएगी सबक- चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मार्च।
भाजपा नेता अशोक चौधरी ने एक बयान में कहा कि देश में जितने भी तरह के बुराइयां आज चल रही है, वह सभी के जननी कांग्रेस पार्टी है। देश में आतंकवाद हो, जातिवाद हो एक खास समुदाय की तुष्टिकरण हो, भ्रष्टाचार हो सभी की मां कांग्रेस पार्टी है। जिसने समय-समय पर अपने फायदे के लिए सबको बढ़ावा दिया। जिसका परिणाम आज भारत की जनता भोग रही है। 

आतंकवाद को इंदिरा गांधी ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए भिंडरावाला के माध्यम से बढ़ावा दिया, जो आज तक भारत को परेशान कर रही है। एक खास समुदाय की तुष्टिकरण का जीता जाता हुआ उदाहरण मुख्तार अंसारी के मौत पर, जो की एक कुख्यात गैंगस्टर आतंकवादी था। जिसके ऊपर 18 हत्या सहित 61 गंभीर प्रकरण में अपराध दर्ज है, जिसे दो बार आजीवन कारावास एवं सात बार अलग-अलग जेल की सजा सुनाई गई है, उस मुख्तार अंसारी के लिए कांग्रेस पार्टी सहित सभी विपक्षी दल छाती पीट रहे हैं, जहां तक सवाल भ्रष्टाचार का हो, इसके सबसे पहले पोशक पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रथम प्रधानमंत्री रहे हैं, उनके समय में उजागर हुए भाखड़ा नंगल डेम में कथित सीमेंट घोटाला एवं सेना में जीप घोटाला के ऊपर पर्दा डालने का काम पंडित जवाहरलाल ने किया था। आज भ्रष्टाचार कांग्रेस के एक-एक सांस में विद्यमान है।

श्री चौधरी ने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा के प्रत्याशी भूपेश बघेल के ऊपर शराब घोटाला, महादेव सट्टा अप का 508 करोड़ का घोटाला में केस दर्ज है, उन्हें हारने का डर इस कदर व्याप्त है कि अपने लोकसभा सहित सभी लोकसभा में 375 प्रत्याशी खड़े करने का प्लान बना रहे हैं। राजनांदगांव को खंडहर बनाने की चेष्टा करने वाले भूपेश बघेल बताएं कि 5 साल मुख्यमंत्री रहने पर राजनांदगांव को क्या दिया है? बल्कि प्रदेश स्तर के साथ कार्यालय दुर्ग और रायपुर ले गए।

अपने भेंट मुलाकात में उन्होंने बीएनसी मिल की जगह जूट मिल खोलने का घोषणा करने वाले भूपेश बघेल ने बजट में इसकी चर्चा तक नहीं की, न ही एक रुपए का प्रावधान किया। राजनांदगांव की जनता को सब याद है और श्री बघेल को अवश्य सबक सिखाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news