राजनांदगांव

नांदगांव विस व वार्डों में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार शुरू
30-Mar-2024 2:40 PM
नांदगांव विस व वार्डों में कांग्रेस  के पक्ष में प्रचार शुरू

पूर्व विधायक व महापौर वार्डों में ले रही बैठकें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मार्च।
लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर और महापौर हेमा देशमुख प्रचार अभियान में जुट गई है। पूर्व विधायक श्रीमती चंद्राकर और महापौर श्रीमती देशमुख राजनांदगांव विधानसभा एवं नगर निगम के अलग-अलग वार्डों में दौरा कर बैठकें ले रही है।

प्रचार अभियान के तहत ग्राम भर्रेगांव, जंगलेसर एवं लखोली वार्ड में पूर्व विधायक श्रीमती चंद्राकर और महापौर श्रीमती देशमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में वोट करने की अपील की।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि पूर्व सरकार छत्तीसगढ़ में किसानों को समर्थन मूल्य 2500 रुपए दिया। वहीं छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल एवं कॉलेज खुला, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए दिया। बिजली बिल हाफ किया, राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 7000 रुपए दी गई। छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ की परंपरा, रीति-रिवाज, खानपान, खेलकूद को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश की परंपरा विलुप्त हो गई थी, जिसे जन-जन तक पहुंचाने बघेल ने छत्तीसगढ़ के हरेली, तीजा-पोला, छेरछेरा, पुन्नी जैसे त्यौहारों को जोरशोर से मनाने के अलावा छत्तीसगढ़ी खेलकूद बांटी, भौरा, पिट्टूल, खो-खो, कबड्डी, गेडी आदि से लोगों को जोडऩे छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरूआत की। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुर्मी, चिला, फरा को गढ़-कलेवा के माध्यम से प्रदेश के अलावा देश में भी पहचान दिलाया। 

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश के हर व्यक्ति की चिंता कर उन्हें शासन की योजना का लाभ दे रहे थे। साथ ही कांग्रेस की पांच न्याय गारंटी महालक्ष्मी नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, युवा न्याय, हिस्सेदारी न्याय योजना एवं महालक्ष्मी न्याय योजना के अंतर्गत हर गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी और नौकरी में केंद्र सरकार में नई भर्तियों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा एवं आगनबाड़ी मितानिन एवं मध्यान भोजन बनाने वाली दीदियों का मानदेय दोगुना करने की घोषणा की है। यह सब योजनाओं के बारे में बताकर राजनांदगांव लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के समर्थन में वोट देने की अपील किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news