दन्तेवाड़ा

किसानों के उत्पादन को दें बाजार - कलेक्टर
30-Mar-2024 10:31 PM
किसानों के उत्पादन को दें बाजार - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 30 मार्च। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने दंतेवाड़ा विकासखण्ड अतंर्गत विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। जिसमें बालूद,मटेनार,नेटापुर तथा चंदेनार में चल रहे विकास कार्य शामिल थे।

इसी क्रम में उनके द्वारा बालूद में चल रहे निर्माण कार्य जैसे आंगनबाड़ी भवन, डबरी निर्माण और पानी टंकी का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही इस ग्राम पंचायत में उन्होंने बाड़ी विकास अन्तर्गत सब्जी उत्पादन कर रहे किसानों से भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया। सब्जी उत्पादन कर रहे किसानों की साग-सब्जियों को आसपास के आंगनबाड़ी केंद्रों में आपूर्ति करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

इसके पश्चात कलेक्टर ने मटेनार पंचायत में चल रहे तालाब निर्माण के पश्चात ग्रामीणों को मछली पालन कर आजीविका हेतु प्रोत्साहित करने को भी कहा। इसके साथ ही चन्देनार पंचायत तथा आसपास के पंचायतों में छिंद के अधिक पेड़ होने के कारण गाँव के महिला समूहों तथा स्थानीय लोगों से छिंद से गुड़ बनाने हेतु प्रशिक्षण दिलाने एवं अन्य आवश्यक सहयोग करने के अलावा ग्राम पंचायत के 2 सौ से 3 सौ परिवारों को इससे जोडक़र आजीविका वर्धन हेतु बढ़ावा देने के लिए भी निर्देशित किया।

 कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि पौध रोपण के लिए उन्नत किस्म के पौधों का चयन, स्थानीय वातावरण के अनुरूप शीघ्र वृद्धि करने वाले पौधे, तय मानक अनुसार उनका रोपण, रखरखाव और पौधे जीविता दर की भी निरंतर निगरानी और मार्गदर्शन करना सुनिश्चित करें। इस प्रकार लक्ष्यों पर लगातार फोकस करते रहने से बेहतर नतीजे आएंगे।

भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम जयंत नाहटा और जनपद पंचायत सीईओ क्रान्ति ध्रुव प्रमुख रूप से मौजूद थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news