कोण्डागांव

मेडिकल चेकअप के लिए मात्र सीजीटी शुल्क देना होगा
30-Mar-2024 10:32 PM
मेडिकल चेकअप के लिए मात्र सीजीटी शुल्क देना होगा

सकारात्मक पहल पर संयुक्त मोर्चा ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 मार्च। निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को मेडिकल चेकअप के लिए मात्र सीजीटी शुल्क देना होगा। इस सकारात्मक पहल पर संयुक्त मोर्चा ने आभार जताया।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल, जिला सचिव ऋषिदेव सिंह ने नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.सिंह एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आर.सी.ठाकुर से मुलाकात कर निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों के मेडिकल बोर्ड द्वारा की जा रही मेडिकल जांच के संबंध में चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन को अवगत कराया कि मेडिकल चेकअप के नाम पर समस्त कर्मचारियों से 516 रूपए लिए जा रहे हैं एवं सभी प्रकार के सूक्ष्मतम जांच किया जा रहा है।

उक्त विषय पर डॉ आर.सी.ठाकुर ने बताया कि सभी मेडिकल बोर्ड मेम्बर को कर्मचारियों की वास्तविक परेशानियों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। फीस के संदर्भ में बताया गया कि जीवन दीप में 500 रूपए एवं सीजीटी में 16 रूपए शुल्क के रूप में लिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने कहा कि कलेक्टर के आदेशानुसार निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों का मेडिकल जांच कराई जा रही है, इसलिए नि:शुल्क जांच की जानी चाहि।  इस पर सिविल सर्जन डॉ. ठाकुर ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत से दूरभाष पर बात की । कलेक्टर ने जीवन दीप शुल्क को माफ करने एवं छत्तीसगढ़ शासन को देय सीजीटी शुल्क लेकर जांच करने के निर्देश दिए।  निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को मेडिकल चेकअप के नाम पर सीजीटी शुल्क मात्र 16 रूपए जमा करना होगा। मेडिकल बोर्ड द्वारा कर्मचारियों की परेशानियों के मध्यनजर रिपोर्ट तैयार करने की कार्यवाही की जाएगी ।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल एवं जिला सचिव ऋषिदेव सिंह सहित संगठन पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह, सिविल सर्जन डॉ आरसी ठाकुर के प्रति सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया।   

प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल, जिला सचिव ऋषिदेव सिंह, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष निर्मल शार्दूल, शिवराज सिंह ठाकुर, अनिल वैद्य, धरम देवांगन, उग्रेश मरकाम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news