बलौदा बाजार

सडक़ पर खड़े किए जा रहे गाड़ी से बढ़ी दुर्घटना की आशंका
31-Mar-2024 2:21 PM
सडक़ पर खड़े किए जा रहे गाड़ी से बढ़ी दुर्घटना की आशंका

बलौदाबाजार, 31 मार्च। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बलौदाबाजार जिला प्रशासन लगातार अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई कर रहा है। इस कार्रवाई के बाद ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर को कोतवाली थाना के सामने सडक़ पर खड़े किए जा रहे हैं। इससे न सिर्फ आवागमन में समस्या होनी शुरू हो गई है, बल्कि यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुईै।
बीते दिनों राजस्व विभाग की टीम ने ऐसी ही कार्रवाई कर थाने के सामने हाइवा खड़ा करा दी है, जिससे अब आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।

ज्ञात हो कि कुछ माह पहले खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद कलेक्टर परिसर में खड़े ट्रक को उसका मालिक बगैर बताए ले गया था, इससे प्रशासन की काफी फजीहत भी हुई थी, जिसे पुलिस ने वापस लाया था, जिसके बाद अब कोतवाली के सामने ही ट्रक खड़े किए जा रहे हैं, ताकि ट्रक गायब न हो, पर इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने बताया कि तहसीलदार बलौदाबाजार ने अवैध रेत पर कार्रवाई कर ट्रक खड़े किए हैं। थाने में जगह नहीं होने के कारण सडक़ पर हाइवा खड़ा किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news