राजनांदगांव

लोकतंत्र की मर्यादा की सीमा कांग्रेस ने लांघी- भाजपा
04-Apr-2024 2:49 PM
लोकतंत्र की मर्यादा की सीमा कांग्रेस ने लांघी- भाजपा

महंत की ओछी बयानबाजी पर किया प्रहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल।
भाजपा के चुनाव संयोजक मधुसूदन यादव, सह-संयोजक दिनेश गांधी, नीलू शर्मा, प्रदेश महामंत्रीद्वय भरत वर्मा, रामजी भारती, वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश पटेल ने अपने संयुक्त वक्तत्व में कांग्रेस की लोकतंत्र के प्रति निष्ठा पर सवाल उठाते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस के नेता चरणदास महंत के बयान पर कड़ा विरोध प्रकट करते कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता, परंतु कांग्रेस के नेतागण अब लोकतंत्र पर भरोसा नहीं करते, इसलिए वे तोडफ़ोड़ और मारपीट पर विश्वास कर रहे हैं। शायद इसलिए भूपेश बघेल की नामांकन रैली में पहुंचे चरणदास महंत के बिगड़े बोल से यही लग रहा है कि कांग्रेस ने राजनांदगांव में अराजकता फैलाने के उद्देश्य से सुनियोजित तरीके से भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार भाजपा नेताओं ने एक स्वर में कहा कि चरणदास महंत के बयान जिसमें उन्होंने मोदी का सर भूपेश बघेल फोड़ सकते हैं, कहा था जिस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते जिला भाजपा के नेताओं ने कहा कि आज विश्व पटल में भारत का स्वाभिमान बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, मोदी की प्रशंसा अन्य देश के लोग भी करते हैं, यहां तक की कट्टर विरोधी देश पाकिस्तान की जनता और मीडिया जगत भी भारत की अर्थव्यवस्था को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मोदी की नीतियों की प्रशंसा करते हैं, परंतु अपने देश के कुछ विध्नसंतोषी लोग ही अपने ही देश के प्रधानमंत्री पद की महत्ता को नहीं समझते और सर फोडऩे जैसे अनर्गल और बेतुके बयान देकर अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हैं।

भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेसी यह भूल जाते हैं कि यह नया भारत है और राजनांदगांव संस्कारधानी नगरी है यहां की जनता शांतिप्रिय है, चुनाव के माध्यम से हिंसा, आतंक और दबाव की राजनीति यहां नहीं चलने वाली और आने वाली 26 अप्रैल को राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा की जनता भूपेश बघेल को करारा जवाब देकर यहां से विदा करेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news