राजनांदगांव

महंत अपना महत्व पार्टी में बरकरार रखने दिया उल-जुलूल बयान - चौधरी
04-Apr-2024 2:52 PM
महंत अपना महत्व पार्टी में बरकरार रखने दिया उल-जुलूल बयान - चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल।
भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कांग्रेस नेता चरणदास महंत द्वारा दिए गए बयान को हताशापूर्ण कहा। उन्होंने कहा कि कोरबा से चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महन्त के संभावित हार को देखकर विचलित हो गए हैं और भूपेश बघेल को किसी भी हालत में जितने नहीं देना चाहते और अपना महत्व कांग्रेस पार्टी में बरकरार रखने के लिए राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में ऊल-जुलूल बयान देकर भूपेश बघेल को हराने के लिए प्रधानमंत्री को सर फोडऩे वाले के रूप में भूपेश बघेल को चिन्हित किया है। 

श्री महन्त का ऐसा हल्केपन वाला बयान उनके पूरे राजनीतिक जीवन में नहीं आया है, यह बयान कांग्रेस पार्टी को रसातल में भेजने के लिए पर्याप्त है। राजनांदगांव संस्कारधानी है और ऐसे हल्के बयान को राजनांदगांव की जनता बर्दाश्त नहीं करती है। भूपेश बघेल के नामांकन में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के एक भी नेता प्रथम पंक्ति में नहीं थे, सभी नेता दुर्ग पाटन रायपुर से आए थे। जिनका वोट राजनांदगांव में नहीं पडऩे वाला है। 

भूपेश बघेल भी अपने आप को वोट नहीं दे सकते। राजनांदगांव की जनता लबारी को पसंद नहीं करती है। मोतीलाल वोरा जैसे सज्जन व्यक्ति के कथनी और करनी में अंतर पर होने के कारण राजनांदगांव की जनता चुनाव में हरा दिया था।

भूपेश बघेल ने तो राजनांदगांव को अपने मुख्यमंत्रीरहते अच्छा खासा नजर अंदाज किया है। राजनांदगांव के कांग्रेसी भी उन्हे  वोट नहीं देंगे। श्री बघेल को हराकर संतोष पांडेय इतिहास रचेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news