राजनांदगांव

नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
05-Apr-2024 12:59 PM
नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

एक नाबालिग समेत आधा दर्जन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल।
खैरागढ़ पुलिस ने गातापार थाना इलाके के मुढ़ीपार में नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह को धरदबोचा है। स्प्रीट से नकली शराब बनाने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग समेत आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुढ़ीपार के एक मकान में आरोपी नकली शराब बनाने का गोरखधंधा चला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली शराब की खेप भी जब्त की है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को नकली शराब बनाने वालों की कुछ सूचना मिली थी। इस आधार पर गातापार पुलिस ने सायबर सेल के साथ मुढ़ीपार के नान्हू सिन्हा के मकान में धावा बोला, जहां नकली देशी शराब बनाते हुए रंगे हाथ 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। 

बताया जा रहा है कि नकली शराब को क्षेत्र में आरोपियों द्वारा खपाया जा रहा था। जिससे आरोपियों को मोटी कमाई हो रही थी। पुलिस को आसपास के क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा नकली शराब बेचने की जानकारी मिली। रणनीति के तहत आरोपियों को घेरने के लिए सीधे मकान में जवानों ने दबिश दी।  मौके से 560 बल्क लीटर देशी शराब मिली। जिसकी कीमत 20 हजार रुपए से ज्यादा है। 

मकान में आरोपियों द्वारा नकली शराब को असली रूप देने के लिए बकायदा बॉटलिंग भी की जा रही थी। पुलिस ने नकली होलोग्राम जब्त की। आरोपी बकायदा चार पहिया वाहन से शराब बेचने के लिए इलाके में घूम रहे थे। पुलिस ने इस मामले में गेमेन्द्र सेन, नंदकिशोर सिन्हा, कैलाश रजक, हरीश वर्मा, घनश्याम सिंह राजपूत समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। 

पुलिस के मुताबिक आरोपियों द्वारा शासकीय मदिरालय में मिलने वाली शराब की हुबहू नकल करने के लिए सभी तरह के बंदोबस्त किए। जिसमें होलोग्राम और शराब की बोतल एक जैसी थी, वहीं आरोपी महाराष्ट्र से स्प्रीट मंगाकर नकली शराब बना रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news