महासमुन्द

सम्मेलन में महासमुंद के चिकित्सक हुए शामिल
05-Apr-2024 3:44 PM
सम्मेलन में महासमुंद के चिकित्सक हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 5 अप्रैल। डॉ. भीमराव आंबेडकर चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय सभा कक्ष में गत दिनों भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैनर तले विशाल चिकित्सक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, रायपुर लोस प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा उपस्थित थे। सम्मेलन में महासमुंद के चिकित्सक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम में चिकित्सकों ने अपनी मांग रखते हुए छत्तीसगढ़ में जितने भी अपंजीकृत चिकित्सक हैं, अल्टरनेटिव इलेक्ट्रो होम्योपैथी, वैद्य विशारद, आरएमपी जो विगत कई वर्षों से ग्रामीण अंचलों में या शहरी क्षेत्र के श्रमिक एरिया में अपनी सेवा दे रहे हैं, ऐसे चिकित्सकों को एक काउंसिल की स्थापना कर उन्हें पंजीकृत कर प्राथमिक उपचार करने की मान्यता दिलाने भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. शैलेष खंडेलवाल, सुरेंद्र शुक्ला, अशोक त्रिपाठी और महासमुंद जिले से ग्रामीण चिकित्सक संघ अध्यक्ष महासमुंद डॉ. आरके सेन, डॉ.चिकित्सक संघ अध्यक्ष महासमुंद डॉ. आरके सेन, डॉ. जोगी साहू, डॉ. डोमन साहू, डॉ. रवि पथकर, डॉ. चेरकू जलक्षत्री, दाऊलाल, डॉ. माखन लाल सिन्हा, ललित चक्रधारी, डॉ. भगवती साहू, टेटकू राम सिन्हा, मनहरण लाल, फत्ते साहू, नरेंद्र कुमार सहित 70 चिकित्सक उपस्थित थे।

डॉ. भीमराव आंबेडकर चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय सभा कक्ष में 31 मार्च को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैनर तले विशाल चिकित्सक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, रायपुर लोस प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा उपस्थित थे। सम्मेलन में महासमुंद के चिकित्सक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम में चिकित्सकों ने अपनी मांग रखते हुए छत्तीसगढ़ में जितने भी अपंजीकृत चिकित्सक हैं, अल्टरनेटिव इलेक्ट्रो होम्योपैथी वैद्य विशारद आरएमपी जो विगत कई वर्षों से ग्रामीण अंचलों में या शहरी क्षेत्र के श्रमिक एरिया में अपनी सेवा दे रहे हैं, ऐसे चिकित्सकों को एक काउंसिल की स्थापना कर उन्हें पंजीकृत कर प्राथमिक उपचार करने की मान्यता दिलाने भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. शैलेष खंडेलवाल, सुरेंद्र शुक्ला, अशोक त्रिपाठी और महासमुंद जिले से ग्रामीण चिकित्सक संघ अध्यक्ष महासमुंद डॉ. आरके सेन आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news