महासमुन्द

पुलिस पर जबरदस्ती घर में तलाशी लेने और धक्का-मुक्की का आरोप
05-Apr-2024 4:03 PM
पुलिस पर जबरदस्ती घर में तलाशी लेने और धक्का-मुक्की का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 5 अप्रैल।
बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत भंवरपुर चौकी की ग्राम हेडसपाली निवासी महिला ने भंवरपुर चौकी पुलिस पर जबरदस्ती घर में घुसकर तलाशी लेने और धक्का-मुक्की कर अपमानित किए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही घर में रखे सोने का लॉकेट और नगदी रकम चोरी किए जाने की आशंका भी जाहिर की है। महिला ने एसपी आशुतोष सिंह के नाम सौंपे ज्ञापन में इस मामले की जांच करने की मांग की है।

ग्राम हेडसपाली निवासी अमृता प्रेमी और उनके पति गेंदराम प्रेमी ने पुलिस के खिलाफ विभाग के उच्च अधिकारी से लिखित शिकायत में कहा है कि 29 मार्च को भवंरपुर चौकी से 6 से 7 की संख्या में पुलिस आए, जिनमें महिला भी थी। वे तलाशी की बात कहकर उनके घर घुसने लगे, तब वह अकेली थी। उसने पुलिस से कहा कि वह घर में अकेली है, उसके पति बाहर गए हैं। वह उन्हें बुला लेती है। उनके आने के बाद घर की तलाशी ले लेना। 

महिला का आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस घर में घुसी और तलाशी के दौरान घर के सामानों को बिखेर दिया। पुलिस तलाशी कर जब लौटी, तब उसके पति घर आए। तब उन्होंने सामानों को व्यवस्थित करना शुरू किया, तब देखा कि उनके घर में रखे सोने का लॉकेट और ट्रैक्टर की ईएमआई जमा करने के लिए रखे करीब 70-80 हजार रुपए गायब हैं। इसके बाद दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है।

अवैध शराब बिक्री की मिली थी जानकारी
 टीआई भंवरपुर चौकी प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि जिन्होंने शिकायत की है कि उनके खिलाफ अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली थी। पहले भी उनके खिलाफ शिकायत मिल चुकी है। पुलिस ने अपना काम दायरे में रहकर किया है। जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह दुर्भावना से प्रेरित हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news