महासमुन्द

महासमुंद-पोटिया में दो साल के भीतर किडनी बीमारी से 10 मौतें, 5 डायलिसिस पर
05-Apr-2024 4:04 PM
महासमुंद-पोटिया में दो साल  के भीतर किडनी बीमारी से  10 मौतें, 5 डायलिसिस पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 अप्रैल।
जिला मुख्यालय से महज 12 किमी दूर ग्राम पंचायत पोटिया में दो साल के भीतर किडनी की बीमारी से 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 5 मरीज डायलिसिस पर हैं। 
पड़ोसी जिला गरियाबंद के सुपेबेड़ा के बाद अब महासमुंद का पोटिया भी किडनी की चपेट में आ रहा है। ऐसी आशंका को लेकर पूरे गांव में दहशत फैल गई है। हैरानी की बात यह है कि गांव के पेयजल का परीक्षण किए जाने पर उसमें कोई खराबी नहीं निकली है,  लेकिन 750 की जनसंख्या वाले गांव में 10 की जान किडनी की बामारी से चली गई है।

जानकारी अनुसार पोटिया पंचायत के दो आश्रित ग्राम हिच्छा व खम्हारमुड़ा में ग्रामीणों की पेयजल की व्यवस्था के लिए 5 से 6 बोर हैं। जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी सहित पाइपलाइन भी बिछाकर तैयार है, लेकिन पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई है। किडनी की बीमारी के कारण मरने वालों में ऐसे लोग हैं, जो किसी प्रकार का नशे के आदि भी नहीं है। गांव की महिलाएं भी किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं। 

ग्राम पंचायत पोटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खम्हरिया के उप स्वास्थ्य केंद्र में गांव के ही राधेलाल ध्रुव किडनी की बीमारी से ग्रसित होकर ओडिशा राजाखरियार के हॉस्पिटल में भर्ती हैं तो दूसरा मरीज मायाराम सिन्हा घर में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। 

गांव के राधे ध्रुव, मायाराम सिन्हा, संतराम सिन्हा, तारिणी साहू, कांशीराम सिन्हा किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं, जो एम्स रायपुर सहित ओडिशा में डायलिसिस करा रहे हैं।
मायाराम सिन्हा ने बताया कि वह 5 साल से किडनी की बीमारी से पीडि़त हैं। रायपुर एम्स में भी इलाज करा चुके हैं। डॉक्टरों ने उनकी दोनों किडनी खराब बताया है।

पोटिया ग्राम पंचायत की सरपंच बेला सिन्हा ने कहा कि किडनी की बीमारी से ग्रसित कुछ लोगों की जानकारी मितानिनों के माध्यम से मिली है। मेरे द्वारा लगातार गांव में पेयजल की जांच कराई गई, लेकिन कोई कमी नहीं मिली।

पिछले 2 वर्षों में किडनी की बीमारी से ग्राम पोटिया में गंगाराम साहू, मनोहर पूरी, नानू साहू, मनोहर सिन्हा, पुष्पा सिन्हा, पार्वती साहू, हीरालाल सिन्हा, गिरजा बाई सिन्हा, पंचू साहू, पुष्पा सिन्हा, पार्वती साहू, हीरालाल सिन्हा, गिरजा बाई सिन्हा, पंचू साहू और विजय साहू की मौत हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news