राजनांदगांव

हेमा ने भूपेश के पक्ष में किया जनसंपर्क
05-Apr-2024 4:14 PM
हेमा ने भूपेश के पक्ष में किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल।
नगर निगम क्षेत्र वार्ड नं. 6 गवर्मेंट प्रेस वार्ड और वार्ड क्र. 10 महारानी लक्ष्मी वार्ड शंकरपुर में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने माताओं-बहनों को कांग्रेस की गारंटी नारी न्याय योजना से अवगत कराया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने महिलाओं को इस योजना की जानकारी देते कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही हर गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए महीने का 8333 रुपए कांग्रेस की सरकार देगी। साथ ही नारी न्याय गारंटी में सावित्रीबाई फूले छात्रावास योजना के तहत दो गुना कामकाजी महिला हॉस्टल हर जिले में एक छात्रावास, आधी आबादी पूरा हक के तहत केंद्र की नई सरकारी भारतीय में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा शक्ति का सम्मान के तहत आशा, आंगनबाड़ी, एमडीएम वर्कर्स के वेतन में केंद्र का योगदान दुगना होगा, कांग्रेस की गारंटी से होगी सशक्त महिलाएं, मिलेगा समुचित आर्थिक और सामाजिक न्याय। 

हेमा ने महिलाओं से राजनांदगांव लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में वोट डालने की अपील की है और और कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। कांग्रेस की सरकार भरोसे की सरकार है, महंगाई कम करना है, बेरोजगारी खत्म करनी है पेट्रोल-डीजल के भाव कम करना है तो संसद में आवाज उठाने आपको यहां से एक दमदार नेता लोकसभा से दिल्ली की ओर भेजना है, तो भूपेश बघेल को यहां से जीत कर दिल्ली की सदन तक भेजें। इस दौरान पार्षद अरविंद वर्मा, पार्षद पूर्णिमा नागदेवे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news