राजनांदगांव

कार पेड़ से टकराई, परिवार के 2 की मौत, 4 जख्मी
06-Apr-2024 1:40 PM
कार पेड़ से टकराई, परिवार के 2 की मौत, 4 जख्मी

महाराष्ट्र से भिलाई जा रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

राजनांदगांव, 6 अप्रैल। नेशनल हाईवे बागनदी पर शुक्रवार दोपहर को एक भीषण सडक़ हादसे में जीजा-साली की मौत हो गई। दोनों कार में सवार थे। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, वहीं अन्य 4 घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज  दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में सडक़ चिरचारी के पास शुक्रवार को एक कार ढलान से पलटकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई। जिनका आपस का रिश्ता जीजा-साली का बताया जा रहा है। दुर्घटना में कार सवार अन्य लोग घायल हो गए। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया में प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते पेंड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। मृतक व उसके परिजन अपने रिश्तेदार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंबिकानगर खामगांव जिला बुलढाना महाराष्ट्र निवासी पदमाकर देशमुख अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ दशगात्र में शामिल होने शुक्रवार सुबह कार से भिलाई जा रहे थे। 

बताया जाता है कि दोपहर लगभग डेढ़ बजे जैसे ही उनकी कार सडक़ चिरचारी के काष्ठागार के समीप पहुंची, कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे उनकी कार सडक़ किनारे ढलान में चार-पांच बार पलटते पेड़ से जा टकराई। 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तथा प्रत्यक्षदर्शी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत कर कार सवारों को बाहर निकाला गया। 

बताया जाता है कि हादसे में कार सवार पदमाकर देशमुख पिता रूपराय देशमुख (54 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को छुरिया अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी साली कांचन देशमुख पति अनमोल देशमुख 46 वर्ष निवासी अमरावती की भी मौत हो गई। वहीं मृतक पदमाकर की पत्नी वैशाली देशमुख उम्र 45 वर्ष, उनकी पुत्री डॉली पदमाकर उम्र 14 वर्ष सहित अंजली देशमुख पति राजेश देशमुख उम्र 43 वर्ष एवं उनका पुत्र रूदेश देशमुख पिता राजेश देशमुख घायल हो गए। 

मृतकों के अलावा सभी घायलों को छुरिया अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते वैशाली देशमुख तथा अंजली देशमुख को तत्काल पेंड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

घायल बच्चों को मामूली चोट लगी थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बच्चे भी अपनी घायल माताओं के साथ पेन्ड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल चले गए। पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना मृतकों तथा घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news