महासमुन्द

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप के कार्यकर्ता करेंगे उपवास
06-Apr-2024 2:28 PM
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप के कार्यकर्ता करेंगे उपवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,6अप्रैल। अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के विरोध में प्रजातंत्र की रक्षा हेतु आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक दिवसीय उपवास करेंगे।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, लोकतंत्र की हत्या है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा ईडी एवं अन्य संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके पूरे योजना बद्ध तरीके से विपक्षी पार्टी के नेताओं को जानबूझकर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है ताकि भाजपा पूरे चुनाव में एक ही पार्टी के रूप में रहे और विपक्ष समाप्त हो जाए। भाजपा वास्तव में पूरे देश मे लोकतंत्र को समाप्त कर अधिनायक वाद लाना चाहती है, इसके विरोध में आम आदमी 11बजे एक दिवस उपवास रखने जा रहे हैं। इसी के समर्थन में  महासमुंद जिले के आप कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग एवं लोकतंत्र की रक्षा हेतु महासमुंद की कचहरी चौक मे उपवास रखेगी।  आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर ने विज्ञप्ति के माध्यम से महासमुंद के समस्त प्रबुद्ध नागरिक एवं आमजन से आव्हान किया है।

 कि संविधान को बचाने के लिए एवं प्रजातंत्र की रक्षा के लिए इस एक दिवसीय उपवास में जरूर शामिल होवें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news