महासमुन्द

संचालक सभी बसों में रखें डस्टबिन, स्टैंड परिसर में न धोए बसें- पालिका
06-Apr-2024 2:28 PM
संचालक सभी बसों में रखें डस्टबिन, स्टैंड परिसर में न धोए बसें- पालिका

 सफाई व्यवस्था पर पालिका ने  बुलाई बैठक, दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 अप्रैल। सफाई व्यवस्था की अपील को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकालकर सफाई व्यवस्था को बिगाडऩे वाले तथा गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने वालो की समस्या का हल नगर पालिका को ही निकलवाना पड़ा।

बस स्टैंड की स्वच्छता को लेकर गुरुवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने बस संचालकों बैठक बुलाई। स्टैंड में गंदगी का कारण बनने वाले कई विषयों पर अहम फैसले लिए, इसमें गंदगी फैलाने वाले बस संचालकों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाना है।

 सीएमओ श्री रात्रे ने मुख्यालय से चलने वाले सभी बसों में डस्टबिन की व्यवस्था अनिवार्य करने के निर्देश दिए है। इसके साथ सभी बसें कतारबद्ध खड़ी करने, यात्रियों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से बसो के रूट संबंधित जानकारी देते हुए गंदगी न फैलाने की अपील करने का जिम्मेदारी बस स्टैंड यूनियन को सौंपा है। श्री रात्रे ने स्टैंड परिसर में बसों को पानी से धोना प्रतिबंधित किया गया। वाटर एटीएम का स्थान परिवर्तित कर चालू करने तथा बस स्टैंड में लाईट व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, नालियों के रखरखाव, और जीर्णोद्धार का जिम्मेदारी नगर पालिका की तय की है।

बैठक में मिनी बस टैक्सी यूनियन के जिलाध्यक्ष राकेश चन्द्राकर, धीरज सरफराज, नोहर साहू, दिलीप चन्द्राकर, दिलीप कश्यप, सीताराम तेलक, नौशाद बक्श समेत अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news