राजनांदगांव

9 से चैत्र नवरात्रि, मंदिरों में तैयारियां शुरू
06-Apr-2024 3:04 PM
9 से चैत्र नवरात्रि, मंदिरों में तैयारियां शुरू

छत्तीसगढ़ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अप्रैल। चैत्र नवरात्र पर्व के लिए मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई। आगामी 9 से 17 अप्रैल तक मंदिरों और घरों में ज्योति कलश जलेंगे। जिसमें हवन, पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे। जिले के मां बम्लेश्वरी मंदिर समेत जिले के अलग-अलग माता देवालयों में हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्र पर्व 9 से 17 अप्रैल तक मनाई जाएगी। चैत्र नवरात्रि पर्व के लिए देवी मंदिरों में तैयारियां अंतिम दौर में है। 9 से 17 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि पर मंदिरों में जहां आस्था की जोत प्रज्जवलित होगी। वहीं मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थियों की निगरानी और सुरक्षा के लिए पुलिस ने तगड़ी तैयारी की है।

शहर के प्रतिष्ठित मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना के लिए कक्षों को सजाया जा रहा है। भक्तों की भीड़ के मद्देनजर मंदिर समितियों की ओर से विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। शहर के नामी मंदिरों में हर साल स्थानीय और बाहरी भक्तों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में मंदिर प्रांगणों में टेंट भी लगाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों को भी चैत्र नवरात्रि के लिए आकर्षक रूप दिया जा रहा है। डोंगरगढ़ के ऊपर और नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी के प्रांगण में तैयारी की जा रही है। श्रद्वालुओं की सुरक्षा और बेहतर आवागन के लिए पुलिस प्रशासन ने राजपत्रित अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की तैयारी में है। बताया जाता है कि अंजोरा से लेकर डोंगरगढ़ तक पैदल चलने वाले भक्तों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान जा रहा है। इसके अलावा मेडिकल यूनिट भी पदयात्रियों की सेहत का ख्याल रखेगी।

बताया जाता है कि तेज धूप पडऩे की स्थिति में भक्तों के स्वास्थ्य में गिरावट होती है। शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाईयां भी मुहैय्या कराई गई है। अंजोरा से डोंगरगढ़ की दूरी करीब 65 किमी है। मंगलवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र पर्व के लिए डोंगरगढ़ से अंजोरा तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। नवरात्र पर्व के दौरान जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मेला प्रांगण और पदयात्री मार्ग में तैनात किए जाएंगे।

जलेंगे आस्था के जोत

चैत्र नवरात्र पर्व दो दिन बाद 9 अप्रैल से शुरू होने के साथ ही मंदिरों और घरों में आस्था के जोत जलेंगे। जिले के डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर, पाताल भैरवी मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित कालीमाई मंदिर समेत अन्य मंदिरों और घरों में नवरात्र पर्व प्रारंभ होने के साथ ही भक्तिमय माहौल बने रहेंगे। चैत्र नवरात्र पर्व आगामी 17 अप्रैल तक मनाई जाएगी। बर्फानी सेवा संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि चैत्र नवरात्रि पर्व बर्फानी आश्रम स्थित मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ में भी 9 से 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन माता व अन्य देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा पाठ के अलावा आरती पूजन का कार्यक्रम आयोजित है। 9 अप्रैल को दोपहर 11.36 से 12.24 के मध्यगौरी गणेश नवग्रह स्थापना, गुरु पूजन के पश्चात माई ज्योत व गुरु ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ ही माता व भोलेनाथ की आरती उतारी जाएगी। तत्पश्चात श्रद्धालुओं की ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की जाएगी। 13 अप्रैल को पंचमी अवसर पर मां पाताल भैरवी सहित मां राज राजेश्वरी, त्रिपुर सुंदरी, दस महाविद्या, भगवान पातालेश्वर महादेव सहित द्वादश ज्योतिलिंर्गों, हनुमान, गणेश व भैरव बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। महाअष्टमी हवन 16 अप्रैल को संध्या 5 बजे से संस्था के सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा। 17 अप्रैल को रामनवमी पर भगवान श्रीराम व माता की विशेष महाआरती के पश्चात माता की ज्योत ज्वांरा का विसर्जन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news