राजनांदगांव

भूपेश को दाऊ का जिन्न सता रहा - अभिषेक
06-Apr-2024 4:08 PM
भूपेश को दाऊ का जिन्न सता रहा - अभिषेक

राजनांदगांव, 6 अप्रैल। भाजपा प्रत्याशी  संतोष पांडे को विजयी बनाने पूर्व सांसद अभिषे सिंह ने शुक्रवार को  लोकसभा चुनाव कार्यालय में विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी व प्रबंधन समिति की मैराथन बैठक ली। इस दौरान वे पार्टी द्वारा निर्धारित 36 समितियों के प्रभारियों से चर्चा की। उनकी समितियों के कार्य को विस्तारपूर्वक समझाया और आगामी चुनाव तक कार्यों के लिए योजना बनाकर उसे पूरा करेन का आह्वान किया।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार बैठक में चुनाव अभियान को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श व एक-एक बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। इस दौरान पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर लोगों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाते कहा कि हकीकत में भूपेश बघेल चुनाव मैदान से डरकर भाग रहे हैं। उनके चुनाव अभियान स्थिति इतनी लचर की वे अपने जनसम्पर्क के दौरान किसी भी गांव में आधे घंटे का समय भी नहीं दे रहे हैं। उनके चुनावी दौरे में एक गांव के लिए बमुश्किल से 10 मिनट का भी समय नहीं हैं, जहां  वे जाते हैं स्वयं ही दो चार बातें बोलकर आगे बढ़ रहे हैं, कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता को अपनी सभा में बोलने का मौका तक नहीं देते, क्योंकि उन्हें दाऊ का जिन्न परेशान किए हुए हैं, अभी से डरे सहमे हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत के साथ चुनावी समर में जूझ जाने की अपील करते कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य का हैं। भारत को विकसीत राष्ट्र बनाने का हैं, अब हमारे अपने दशकों पुराने स्वपन भारत को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने की कल्पना को साकार करने का अवसर आ गया है। 

बैठक के प्रारंभ में लोकसभा चुनाव के संयोजक मधुसूदन यादव ने बैठक की विषय वस्तु से अवगत कराया। वरिष्ठ  नेता खूबचंद पारख ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान  जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, सुरेश एच. लाल, संतोष अग्रवाल, सुरेश डुलनी, कोमल सिंह राजपूत, राजेन्द्र गोलछा, राजेश श्यामकर उपस्थित थे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news