राजनांदगांव

खाद्य सुरक्षा विभाग ने दी दबिश
06-Apr-2024 4:10 PM
खाद्य सुरक्षा विभाग ने दी दबिश

नकली उत्पाद की शिकायत पर दर्जनभर व्यापारियों के यहां जांच पड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अप्रैल।
नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देशानुसार नकली उत्पादन की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा राजनांदगांव शहर के लगभग 1 दर्जन से अधिक रिटेल एवं थोक व्यापारियों के यहां दबिश देकर जांच पड़ताल की गई। उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि वचन घी निर्माता कंपनी द्वारा वचन शुद्ध घी 15 लीटर की डुप्लेकेसी के संबंध में शिकायत दर्ज करायी गई थी। विनिर्माता कंपनी के अनुसार कंपनी द्वारा वचन घी 15 लीटर टिन का निर्माण पूर्व में ही बंद किया जा चुका है, किंतु शहर के बाजार में वचन घी 15 लीटर टिन की बिक्री एवं भंडारण किया जा रहा है, जो कंपनी का उत्पाद नहीं है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लगातार जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान आरके ट्रेडर्स राजनांदगांव में संदेहास्पद वचन घी 15 लीटर टिन पाई गयी, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव के अनुसार मौके से वचन घी की गुणवत्ता एवं अन्य परीक्षण हेतु सेंपल जब्त कर लगभग 42 हजार रुपए मूल्य की वचन घी 15 लीटर टिन को संचालक की अभिरक्षा में अभिगृहित किया गया है। संदेहास्पद वचन घी के निर्माता व वितरक आदि की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव, अंगेश्वरी कचलाम, नेमीचंद पटेल, भूषण तंवर सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य उपभोक्ताओं से खाद्य सामग्री की गुणवत्ता देखकर उपयोग करने तथा गुणवत्ता संबंधी शिकायत के लिए विभागीय हेल्प लाईन नंबर 9340597097 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news