राजनांदगांव

नवरात्र पर्व पर बालाजी मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा
06-Apr-2024 4:18 PM
नवरात्र पर्व पर बालाजी मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा

शोभायात्रा में नजर आएगी देशभक्ति व राष्ट्रीयता

राजनांदगांव, 6 अप्रैल। सनातन धर्म महासभा सेवा परिवार द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्र पर्व पर बालाजी मंदिर गंज लाइन से दोपहर 2 बजे भव्य शोभायात्रा निकलेगी।
सनातन धर्म महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक ने बताया कि उक्त शोभायात्रा में विशेष रूप से शोभायात्रा को राष्ट्रीयता व देशभक्ति से जोड़ते हुए जिसने मुख्य रूप से भारत माता व झांसी की रानी बालवीर हनुमान आदिवासी नृत्य थाप नृत्य बैण्ड व धुमाल पार्टी, डीजे के साथ मधुर भजन मंडली व भगवान हनुमान की भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा धूमधाम से निकलेगी। उक्त शोभायात्रा बालाजी मंदिर गंजलाइन से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे तिरंगा चौक रामाधीन मार्ग, सुरजन गली होते हुए कामठी लाइन, भारत माता चौक, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, सदर बाजार होते हुए जैन श्वेताम्बर मंदिर होते हुए रामदेव बाबा मंदिर होकर वापस बालाजी मंदिर पहुंचेगी। तत्पश्चात भगवान हनुमान को भोग लगाकर प्रसादी की जाएगी। 

सनातन धर्म सेवा परिवार के संतोष पटाक, राकेश इन्द्रभूषण ठाकुर, राकेश ठाकुर, कमल साहू, प्रियंक सोनी, शिव वर्मा, गोवर्धन खण्डेलवाल, चंद्रेश जैन, राजेश शर्मा, सैनिक संघ, सौरभ खंडेलवाल, मिथलेश शर्मा, हरिश गांधी, नागेश यदु, महिला मंडल के मौसमी शर्मा, सुष्मा सिंह, ममता सोनी, अनुराधा लोहिया, ममता शर्मा, पायल शर्मा, रंजना शर्मा, मीना पांडेय, रोशनी रायचा ने शहर के सभी सनातन प्रेमियो सर्व हिन्दू समाज व शहर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news