राजनांदगांव

9 को शहर में निकलेगी बाइक रैली
06-Apr-2024 4:19 PM
9 को शहर में निकलेगी बाइक रैली

श्री झूलेलाल का 1074वां जन्मोत्सव 10 को

राजनांदगांव, 6 अप्रैल। नगर के सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल जयंती महोत्सव आगामी 10 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा।  इस अवसर पर 8  से 10 अप्रैल तक सिंधी समाज में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा नगर मे स्कूटर रैली, शोभायात्रा एवं भजन कीर्तन के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पूज्य सिंधी पंचायत झूलेलाल नगर के मीडिया प्रभारी एवं समाज के प्रवक्ता अशोक पंजवानी ने बताया कि आगामी 8 अप्रैल को सुबह 10 बजे  झूलेलाल मंदिर  झूलेलाल नगर में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष ब्रह्मानंद बजाज व लोकचंद लहरवानी की उपस्थिति में बहराणा साहेब की पूजा की जाएगी एवं झूलेलाल मंदिर हेमू काल्याणी नगर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मन्नुमल मोटलानी, आवतराम तेजवानी, अर्जुनदास पंजवानी की उपस्थिति में बहराणा साहेब की पूजा की जाएगी। पाठ साहब का आयोजन किया जाएगा

अगले दिन 9 अप्रैल को  शाम 5 बजे महिला द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी। बाईक रैली झूलेलाल मंदिर लालबाग से निकलकर अनुपम नगर, गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, इमाम चौक, जीई रोड़, गुड़ाखू लाइन, आजाद चौक, भारत माता चौक, सदर बाजार, बांसपाईपारा, इंदिरा नगर चौक होते हुए झूलेलाल नगर झूलेलाल मंदिर में पहुंचेगी। इसी दिन शाम 7 बजे झूलेलाल नगर में एक शाम झूलेलाल के नाम भजन-कीर्तन  का आयोजन किया जाएगा।

आगामी 10 अप्रैल को सुबह  10 बजे लालबाग झूलेलाल मंदिर से युवाओं द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी, जो गुरुद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, इमाम चौक, जीई रोड़,  गुड़ाखू लाइन, आजाद चौक, भारत माता चौक, सदर बाजार, हीरामोती लाइन, बांसपाई पारा,  इंदिरा नगर चौक से झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी। 11 बजे झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर में झूलेलाल भगवान की महाआरती की जाएगी। दोपहर 1 बजे सिंधु भवन झूलेलाल नगर में महाप्रसादी का आयोजन, शाम  4 बजे झूलेलाल नगर से  झूलेलाल भगवान की गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा इंदिरा नगर चौक, हीरामोती लाइन, सदर लाइन, भारत माता चौक, मानव मंदिर चौक, गुरुद्वारा चौक होते हुए झूलेलाल घाट पहुंचेगी। शाम 7 बजे से  झूलेलाल घाट पर मनमोहक स्थल सजावट भव्य लाइटिंग, आकर्षक आतिशबाजी  तथा इन्दौर की मशहूर सिंगर पूजा पारीवाल राजानी एवं टीम द्वारा संगीतमय प्रस्तुति ततपश्चात भगवान श्री झूलेलाल की महाआरती एवं बहराणा साहेब विसर्जन एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सकल सिंधी समाज द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद कर अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील समाज द्वारा की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news