रायपुर

राज्य सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा 23 का टाइम टेबल जारी
06-Apr-2024 8:09 PM
राज्य सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा 23 का टाइम टेबल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अप्रैल। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 02 मई, 2024 है। मुख्य परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा।

ये रहा सीजीपीएससी एसएसई मेंस का शेड्यूल

शेड्यूल के अनुसार, सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 24 से 27 जून तक किया जाएगा। 24 से 26 जून तक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे खत्म होगी।

27 जून को परीक्षा पहली पाली में ही होगी। योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट श्चह्यष्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर समय रहते सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 2023 आवेदन पत्र भर देना चाहिए।

243 पदों पर होगी नियुक्ति

आयोग का लक्ष्य राज्य सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से कुल 242 रिक्तियों को भरना है। सीजीपीएससी एसएसई मुख्य आवेदन पत्र सुधार विंडो 3 से 7 मई, 2024 तक पांच दिनों के लिए खुली रहेगी।

उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। जो उम्मीदवार अन्य राज्यों से हैं, उन्हें सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण करने के लिए 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news