राजनांदगांव

मौसम ने बदली करवट, बूंदाबांदी संग छाए रहे बादल
07-Apr-2024 1:15 PM
मौसम ने बदली करवट, बूंदाबांदी संग छाए रहे बादल

तापमान गिरा, अगले एक-दो दिन गर्मी से रहेगी राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 7 अप्रैल। 
मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। रविवार सुबह राजनांदगांव जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई। वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के साथ दिनभर बादल छाए रहे। बदली के कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली। बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। यानी लोगों को दो-तीन दिनों तक भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

खैरागढ़ के अंदरूनी इलाकों में अच्छी बारिश हुई। गातापार, लछना और पांडादाह इलाके में बादल बरसे। डोंगरगढ़ इलाके में भी बिजली  चमकने के साथ बारिश हुई। जबकि ठेलकाडीह और पदुमतरा क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई। रविवार सुबह  पठारी इलाकों में तेज बारिश के साथ दिन की शुरूआत हुई।

बताया जा रहा है कि अंधड़ और गरज-बरस के साथ कल भी बारिश हो सकती है। मौसम के बदले रूख के चलते 3 से 4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 7 एवं 8 अप्रैल को बारिश होने का अनुमान लगाया था। शनिवार पूरे दिन तेज धूप रही। अप्रैल का पहला सप्ताह गर्मी के लिहाज से काफी उबलने वाला रहा। सूर्य की तपिश से लोग हलाकान रहे। अप्रैल के शुरूआत से ही तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच गया था। अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक स्थिर रहा। पिछले साल अप्रैल के महीने में तापमान 39 डिग्री तक रहा। यानी इस साल अप्रैल महीने में 3 डिग्री  तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। इधर राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में भी गर्मी कहर बरपा रही है। 

समूचे जिले में डोंगरगढ़ में सर्वाधिक गर्मी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि इस पठारी शहर को गर्मी ने झुलसा दिया है। पहाड़ों के कारण पत्थर काफी गरम हो रहे हैं। पहाड़ों में वृक्षों की घटती तादाद से शहर को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बंगाल की  खाड़ी से आ रही नमी के चलते आज मौसम का मिजाज बदला रहा। कहीं तेज बारिश और कहीं बूंदाबांदी से गर्मी से त्वरित राहत मिली। बताया जा रहा है कि मौसम साफ होते ही गर्मी एक बार फिर अपना असर दिखाएगी। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news