महासमुन्द

आधुनिक डालफि न पेन बच्चों को मोबाइल से रखेगा दूर
07-Apr-2024 2:26 PM
 आधुनिक डालफि न पेन बच्चों को मोबाइल से रखेगा दूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,7 अप्रैल।
हनीड्यू इंग्लिश मीडियम स्कूल रमनटोला महासमुंद में 5 से 7 वर्ष तक बच्चों के लिए प्रवेश प्रारंभ है। अभी यहां प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा पहली तक प्रवेश दिया जाएगा। यहां पर उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। स्कूल में आधुनिक डॉलफिन पेन का प्रयोग किया जाएगा। जिससे बच्चे खेल खेल में पढऩा सीखें एवं छोटे बच्चे मोबाइल जैसी बुरी लत से दूर रह सकें। यह पेन आधुनिक तकनीक से निर्मित है एवं मेक इन इंडिया के कॉनसेप्ट से प्रेरित है। 

उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए हनीड्यू इंग्लिस मिडियम स्कूल के संचालक शाश्वत चोपड़ा ने बताया कि स्क्रीन फ्री एजुकेशन की दिशा में क्षेत्र के लिए यह पहला स्कूल होगा। उन्होंने बताया कि इस पेन को साइन्टिफि क्कली बनाया गया है जिससे बच्चों का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित रहे। हनीड्यू इंग्लिश मीडियम स्कूल में मॉन्टेसरी तकनीक से छोटे बच्चों किंडरगार्डेनेर्स को पढऩा् लिखना सिखाया जाएगा। इन कक्षाओं में माडर्न इक्विपमेंट रहेंगे। स्कूल में बच्चों को आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ किताबों की ओर आकर्षित हों ऐसी तकनीकों का प्रयोग कर प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अध्ययन कराया जाएगा। साथ ही अबेकस पद्धति से गणित जैसे विषयों को और आकर्षक ढंग से पढ़ाया जाएगा जिससे बच्चे आसानी से और लंबे समय तक याद रख सके। 

हनीड्यू इंग्लिश मीडियम स्कूल में रोबोटिक्स लैब एवं स्मार्ट क्लास होंगी जिससे बच्चों को आज के आधुनिक तकनीक के साथ अध्ययन करने मदद मिलेगी। समय-समय पर अभिभावकों से चर्चा भी किया जाएगा। हनीड्यू इंग्लिश मीडियम स्कूल में समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा ताकि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास पर विशेष ध्यान दे सकें। नई शिक्षा नीति के अनुसार गतिविधि पर आधारित शिक्षा दिया जाएगा। कम्प्यूटर शिक्षा के साथण् साथ योगा, आर्ट, डांस व रोज के खेलकूद भी कराया जाएगा। 

हनीड्यू इंग्लिश मीडियम स्कूल का परिसर बड़ा होगा जिससे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी कर सकेंगे। आधुनिक लाईब्रेरी की व्यवस्था रहेगी। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए क्रिएटिव क्लासेस भी होंगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news