महासमुन्द

वल्लभाचार्य रासेयो टीम की स्वच्छता सह मतदाता जागरुकता अभियान जारी
07-Apr-2024 2:26 PM
 वल्लभाचार्य रासेयो टीम की स्वच्छता सह मतदाता जागरुकता अभियान जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,7 अप्रैल।
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ डॉ अशोक कुमार श्रोती रासेयो क्षेत्रीय निदेशक भोपाल एवं डॉ नीता बाजपेयी राज्य एनएसएस अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शहीद दिवस की श्रृंखला में तीन दिवसीय स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित जा रहा है जिसमें द्वितीय दिवस 6 अप्रैल को तीन दिवसीय स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉ अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य एवं डा मालती तिवारी जिला संगठक के निर्देशन में सभी इकाईयों के द्वारा जैसे सभी अपने निर्धारित स्थान शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय अजय कुमार राजा के नेतृत्व में महाविद्यालय भवन के सामने आहता की साफ सफाई एवं कूड़ा कचरा को नष्ट किया गया। वहीं स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के आस-पास सफ़ाई की गई। इस काम में स्वयं सेवकों के दल नायक गोपी सिन्हा, रोशनी श्रद्धा, दुर्गा, मनोज साहू, ढालेन्द्र आदि साथ थे।

इसी क्रम में इंडियन ऑफ  एजुकेशन चुम्मन लाल निषाद एवं मानक लाल बारले के नेतृत्व में जिला अस्पताल खरोरा एवं बस स्टैंड महासमुंद में स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वयंसेवकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इसमें स्वयंसेवक गोपाल दीवान, लेख राम, राधेश्याम, साक्षी पटेल, रुपेश, डिग्री लाल, कनिष्क, संदीप, सुनीता, हेमलता कर आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे। 

इसी तरह श्याम बालाजी महाविद्यालय से निर्मल बंजारे कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा अंबेडकर चौक में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसमें स्वयंसेवक प्रवीण साहू उमेश साह,ू गणपत साह,ू ईशा पटेल, आंजना बैरवा, अलका पुरोहित, युवराज, कृष्णा पटेल, सुमित साहू उपस्थित हुए। वहीं सावित्रीबाई कॉलेज महासमुंद गायत्री चंद्राकर कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन वृद्धाश्रम जाकर वहां के लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। 

साथ ही सभी वृद्धजनों को फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया। उनके साथ वार्तालाप की गई। सभी को आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के बारे में जानकारी दी गई। स्वयं सेवकों में तृप्ति, वन्दना, ममता, नैन कुमारी, हरिचरण, अमितेज शामिल थे। आगामंी समय में इस टीम द्वारा बनाए गए मानव श्रृंखला, रंगोली, पोस्टर, भाषण, नुक्कड़ नाटक का पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news