महासमुन्द

एक घर से सवा 2 लाख, दूसरे घर से 90 हजार का केबल पार
07-Apr-2024 2:39 PM
एक घर से सवा 2 लाख, दूसरे घर  से 90 हजार का केबल पार

तीसरे घर में मकान मालिक के जागने से चोर भागे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद,7 अप्रैल।
बीती रात बागबाहरा नगर के तीन स्थानों पर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें दो घरों से 2.20 लाख नगद एवं 94 हजार का इलेक्ट्रिकल केबल पार कर दिया। एक मकान में तीन ताला तोडक़र अंदर घुसते ही मकान मालिक के जग जान के कारण चोरी की वारदात में सफल नहीं हुए। लेकिन भागने के पहले उसे मकान के अंदर ही बंद कर दिया। 

उन्हें पड़ोसी की मदद से बाहर आना पड़ा।  उल्लेखनीय बात यह भी रही कि पेट्रोल पंप से कुछ दूर नागेश कौशिक के यहां 2.25 लाख चोरी करने के पहले वहां लगे सीसी टीवी कैमरे तोडक़र वायर काट दिये थे। सुबह चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस के अलावा साइबर टीम वहां पहुंच कर विभिन्न कोणों से मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग पर स्थित नागेश कौशिक के यहां की घटना में कौशिक ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े 6 बजे वारदात की खबर घर में काम करने वाली महिला के माध्यम से मिली। उसने आफिस का ताला टूटा तथा कमरे का सामान बिखरा पड़ा देखा।

उन्होंने बताया कि चोरों ने ड्राज आदि तोड़ दिए थे तथा वहां रखे 2.25 लाख रुपए नकद चोरी कर लिया। उनके अनुसार रेल्वे लाइन की तरफ पीछे से दीवाल फांदकर चोरों ने अंदर से ताला तोड़ा एवं चैनल सहित विभिन्न कमरों का ताला तोडक़र उक्त घटना को अंजाम दिया। उनके अनुसार घर में पांच सीसी टीवी कैमरे लगे हैं। जिन्हें उन्होंने डण्डा मार कर तोड़ा या उसके वायर काट दिये।

पुलिस का कहना है कि डंडा मार कर तोड़ते समय उन्होंने चेहरा ढंक लिया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध भादवि की धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई में लिया है। इसी प्रकार स्थानीय रेस्ट हाउस के पास निर्माणाधीन मकान में बिजली फिटिंग के लिए बीती शाम मकान मालिक अनिरूद्ध साहू ने रायपुर से बिजली सामान लाकर रखा था। सुबह मिस्त्री के वहां जाने पर उपरोक्त सामान में मुख्य सामान इलेक्ट्रिक केबल वायर जिसकी कीमत 94 हजार है, किसी ने पार कर दिया। कल ही उन्होंने आवेदन देकर घटना की सूचना थाने में दी।

चोरी के इस क्रम में मदन देवांगन चोरी का शिकार होने से बच गए। लेकिन उनके घर से भागते समय चोरों ने उन्हें घर के अंदर बंद कर दिया था। इस संबंध में उन्होंने बताया कि आधी रात को खट खट की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई। जैसे ही वे अपने कमरे का दरवाजा खोलकर हॉल की तरफ  बढ़े, मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर घुस रहे चोर पकड़े जाने के डर से दरवाजा बाहर से बंद कर भाग निकले।

उन्होंने पड़ोसी को फ ोन कर बुलाकर दरवाजा खुलवाया तो देखा कि चोर मेन गेट का ताला तोडऩे के बाद घर के चैनल गेट का ताला तोड़ लकड़ी के दरवाजे के कुंडे के पास तोडक़र अंदर आ रहे थे। उन्होंने रात को ही थाने जाकर इसकी सूचना दी। पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news