महासमुन्द

मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियां-खेल स्पर्धा
07-Apr-2024 4:45 PM
मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियां-खेल स्पर्धा

स्वीप गुड मॉर्निंग महासमुंद का आयोजन

महासमुंद,7 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी  एस.आलोक एवं सहायक नोडल रेखराज शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से मिनी स्टेडियम महासमुंद में कल शनिवार 6 अप्रैल को स्वीप गुड मॉर्निंग महासमुंद के तहत बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिक्रेट, नेटबॉल, संखली, रस्सा कसी, एथलेटिक्स, कराते, योगा, जुंबा डांस आदि का आयोजन किया गया। उपस्थित प्रतिभागियों ने जिले में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को ’वोट ज़रूर करें’ मानव श्रृंखला बनाकर एवं नारे के साथ मतदान का संदेश दिया।
आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, वन, शिक्षा, समाज कल्याण, नगर पालिका परिषद, खेल एवं युवा कल्याण, आईटीआई, डाइट कॉलेज, पीजी कॉलेज, नव किरण, फिजिकल ट्रेनर्स, हिट होप योगा, जुंबा, सत्यम योग, कराते क्लॉस, खेल संघ, नेहरू युवा केंद्र, विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय व नागरिक शामिल हुए। आयोजन में महिला एवं पुरुष कुल 870 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया व स्वयं मतदान करने और लोगों को मतदान करने का संदेश दिया।

आयोजन में स्वीप जिला नोडल अधिकारी एस.आलोक ने लोगों को मतदान करने के साथए सब मिलकर नागरिकों को जागरूक करने कहा। इस अवसर पर स्वीप सहायक नोडल रेखराज शर्मा, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे, हिरेंद्र साहू,सेवन दास, अंजनी साहू, नीलम सिन्हा,ईश्वर चंद्राकर, टेक राम सेन, चारू लता गजपाल, हितेश यादव, एवन साहू आदि का सहयोग रहा। 

प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विजेता जोशी, द्वितीय सुरेखा ध्रुव, अनिशा मिंज रहीं। संखली प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों में प्रियांशु साहू, विजेता, राधिका दीवान, प्रीति, रूखमणी ठाकुर,तलेश्वरी, सुरेखा रहीं। गोला फेंक में प्रथम स्थान वर्षा सोनटके, द्वितीय प्रीति, तृतीय कामिनी ध्रुव रहीं। 

आगामी 13 अप्रैल शनिवार को मिनी स्टेडियम महासमुंद में स्वीप गुड मार्निंग महासमुंद का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों एवं संस्था के अधिकारी कर्मचारियों, खिलाडिय़ों, नागरिकों को शामिल होने अपील की गई है। आगामी 13 अप्रैल को स्वीप क्रिक्रेट टूर्नामेंट में पैरा स्पोट्र्स खेल व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा।

जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की राष्ट्रीय क्रिक्रेट खिलाड़ी शामिल होकर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को 26 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान कर जिले का प्रतिशत बढ़ाने संदेश देगें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news