रायगढ़

एएसपी व एसडीओपी ने किया अंतरराज्यीय चेक पोस्ट का निरीक्षण
08-Apr-2024 2:40 PM
एएसपी व एसडीओपी ने किया अंतरराज्यीय चेक पोस्ट का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 अप्रैल। आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा पुलिस अधिकारियों को जिले के अंतरराज्यीय व अंतर जिला चेक पोस्ट का समय-समय पर निरीक्षण करने एवं कर्मचारियों को आचार संहिता के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं।

निर्देशों के पालन में रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी द्वारा थाना लैलूंगा अंतर्गत ग्राम तोलामा, किलकला और जमुना अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। जहां अधिकारियों ने चेक पोस्ट पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा की जा रही जांच का जायजा लिया गया और उन्हें जांच के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों ने चेक पोस्ट से गुजरने वाले दुपहिया, चार पहिया, माल वाहक वाहन तथा सभी प्रकार के वाहनों सघनता से जांच करने और आसपास क्षेत्र की गतिविधियों पर निगाह रखकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने निर्देशित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े, प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी एवं स्टाफ मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले में आचार आदर्श संहिता लागू है। अंतरराज्यीय व अंतर जिला चेक पोस्ट पर सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, अन्य मादक पदार्थ, नकदी रूपये, उपहार या अन्य चुनाव प्रभावित सामग्रियों के परिवहन को रोकने चौबिसों घंटे उडऩदस्ता और स्थैतिक निगरानी दल सक्रिय होकर जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news