दुर्ग

डीएवी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
08-Apr-2024 4:15 PM
डीएवी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 अप्रैल। डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल नंदिनी माइंस के विशाल प्रांगण में वार्षिकोत्सव इस वर्ष के ’अनमोल रिश्ते’ थीम के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिपिन कुमार गिरि (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर माइंस भिलाई स्टील प्लांट) एवं  स्मिता गिरि, विशिष्ट अतिथि प्रशान्त कुमार (रीजनल ऑफिसर डीएवी इन्स्तितुतिओन्स छग जोन ए), कैलाश मल्होत्रा (एम इ/सी लाइमस्टोन इच्पिमेंट प्लानिंग भिलाई स्टील प्लांट), पी. एक्का (जी.एम. नंदिनी खदान) एवं विमला एक्का, एवं पालक प्रतिनिधि विश्वजीत राउत व सोहन चंद्राकर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलित कर राजकीय गीत के उपरांत स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. पी. साहू ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कहा कि विद्यालय शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों के द्वारा बच्चों का समग्र विकास करने के लिए हर संभावित प्रयासों में लगा हैं। इसी क्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष पी. एक्का ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है इसी तरह शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों में स्कूल के बच्चे बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में छात्र-छात्राओं ने तरह तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सर्वप्रथम अनमोल’रिश्ते’ तर्ज पर सांस्कृतिक कक्षा नर्सरी से यू के जी नन्हे-मुन्नों ने अपने अनूठे अंदाज में माता-पिता के महत्व और उनके अनमोल रिश्ते को दर्शाकर सबका मन मोह लिया।

 इसी क्रम में कक्षा पहली और दूसरी के नौनिहालों ने भाई- बहन का अनूठा रिश्ते पर अपनी प्रस्तुति की तो वहीं दादा-दादी, नाना-नानी के अद्भुत रिश्ते को दिखाकर सभी के दिलों को भाव- विभोर कर दिया। इसके बाद अनमोल रिश्तों में सबसे अनूठा पिता और बेटी के समुद्र जैसे गहरे रिश्तों में विदाई दृश्य को अनोखे अंदाज में दिखा सबकी आँखे नम कर दी। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी नृत्य जिसमे छतीसगढ़ की लोक संस्कृति के बखान के साथ बेटी के जीवन के रंग, भाई बहन की मीठी तकरार, तो कभी संग सहेली के प्यार साथ ही बेटी के ससुराल का दृश्यांकन किया गया।

कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में छात्र छात्राओं द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें माता-पिता की महत्वाकांक्षाओं के चलते बच्चें किस प्रकार अवसाद का शिकार होते जा रहे है, साथ ही इसमें ये भी बताया कि इस अवसाद से निकलने में अपनो का साथ होना कितना आवश्यक होता है।

इसी क्रम में सबसे बेहतरीन प्रस्तुति थी कवि मीर साहब की कविता ’नान्दा जाहि रे’, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा दर्शाया गया कि किस प्रकार आधुनिकता की आपाधापी में ग्रामीण परंपराएं विलुप्त होती जा रही हैं। खेती किसानी, पुराने समय में बड़े बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों समेत अन्य वर्ग के लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने व प्रचलित वरतुओं, संस्कारों और रीति-रिवाज की याद दिलाने के साथ साथ मोहक आवाज में ठेठ छत्तीसगढ़ शब्दों ने सभी को छत्तीरागढ़ी मिट्टी की खुशबू रो सराबोर कर दिया। तत्पश्चात रात्र 2022-23 वा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया तथा साथ ही शाला के शिक्षकों उमाशंकर साहू, अमर बहादुर सिंह, बप्पादित्य बाग और किशोर चंद्र बारीक को थोर्ड परीक्षा परिणाम में अपने विषय के सर्वाधिक प्रतिशत अंक की लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिन्होंने नीट, जेइइ आदि परीक्षा में पास कार विद्यालय का गौरव बढाया उनको भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ’वेदान्तिका’ के ’छठवें संस्करण’ का विमोचन किया गया। साथ ही वर्ष भर हुए अन्तरसदनीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में वायु सदन को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि प्रशान्त कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित करने वाले वचनों के साथ आशीर्वचन प्रदान किया और कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिभाओं को निखारने और संस्कारों की शिक्षा देना विद्यालय का मौलिक कर्तव्य है। शिक्षा के साथ- साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए। पत्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विपिन कुमार गिरि ने अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की व उत्साहवर्धन करते कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news