दुर्ग

मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने किया निरीक्षण
08-Apr-2024 4:19 PM
मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम द्वारा जिले में पदस्थ कार्यक्रम नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सीपीएम, बीपीएम एवं कंसलटेंट की टीम गठित कर निरीक्षण हेतु जिले के एचडब्ल्यूसी महमरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुरसुल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुरा, एचडब्ल्यूसी हिर्री, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रावन भ्रमण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम द्वारा आदर्श आचार निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को अपने निर्धारित समय एवं मुख्यालय में रह कर कार्य का संपादन कहा। ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी संस्थाओं ओआरएस कॉर्नर बनाने एवं समस्त राष्ट्रीय कार्य एनसीडी, टीकाकरण डाटा एंट्री ऑपरेटर को समय पर पूर्ण करने के लिए कहा गया। मलेरिया फाइलेरिया कुष्ठ, टीबी के कार्य में प्रगति लाने के, सभी संस्थाओं में अनिवार्यता निरीक्षण पंजी, मुवमेंट रजिस्टर का संधारण करने कहा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news