दुर्ग

सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में ज्योति कलश स्थापना
09-Apr-2024 2:25 PM
सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में ज्योति कलश स्थापना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 अप्रैल। सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग का 14 वां वार्षिकोत्सव एवं चैत्र नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक विशेष आयोजन किया गया है। आयोजन को सफल बनाने हेतु मन्दिर परिसर में दुर्गा मंदिर महिला मंडल की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें महिलाओं ने मां शक्ति के इस वर्ष को धूमधाम से मनाये जाने हेतु सर्वसम्म्मति से निर्णय लिया गया।

मन्दिर 14वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर चैत्र नवरात्र पर्व में बहुत से धार्मिक आयोजन आयोजित किये जा रहे हैं। प्रथम दिवस 9 अप्रैल को ज्योति कलश प्रज्ज्वलित, घट स्थापना, कलश स्थापना की गई। इस वर्ष दुर्गा मंदिर में लगभग 400 ज्योति कलश रखी गई है। 12 अप्रैल चैत्र नवरात्र चौथे दिवस दोपहर 2 बजे से मन्दिर परिसर में रानी सती दादी का मंगलपाठ का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध पाठकर्ता अभिजीत जोशी, राजनांदगांव द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 13 अप्रैल पंचमी को संध्या 7 बजे माता की 108 दीपों एवं 108 पूजा थाल से महाआरती, एवं विशेष श्रृंगार किया जाएगा। 14 अप्रैल छठ को सांय 4 बजे माता की पालकी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

16 अप्रैल अष्टमी संध्या 7 बजे माता को 56 भोग प्रसादी का भोग लगाया जावेगा एवं 56 भोग की आकर्षित झांकी सजाई जाएगी। रात्रि 8 बजे से हवन, पूजन, पूर्णाहुति, आरती एवं प्रसाद वितरण। 17 अप्रैल रामनवमी को सुबह 9 बजे ज्योति कलश विसर्जन, इसके साथ साथ दोपहर 12 बजे राम का अभिषेक एवं आरती का आयोजन किया गया है। बैठक में चंदादेवी शर्मा, संगीता शर्मा, सरिता शर्मा, किरण शर्मा, प्रभा शर्मा, नीलू पंडा, मनोरमा शर्मा, चंचल शर्मा, अनिता अग्रवाल, सुमन जोशी, चंचल ललित शर्मा, सुमन शर्मा, गायत्री शर्मा, पिंकी साहू, प्रेमलता शर्मा, लता शर्मा, किरण सेन, उर्वशी साहू, लक्ष्मी यादव, गायत्री यादव, आभा शर्मा, अचला शर्मा, आरती शर्मा, सुनीता अग्रवाल, मीना शर्मा एवं सैकड़ों महिला उपस्थित थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news