दुर्ग

युगल किशोर आडिल बने सबसे कम उम्र के युवा राजप्रधान
09-Apr-2024 2:28 PM
युगल किशोर आडिल बने सबसे कम उम्र के युवा राजप्रधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 9 अप्रैल। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज पाटन राज प्रधान का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें कुर्मी गुंडरा निवासी युगल किशोर आडिल अपने प्रतिद्वंदी रवेली निवासी रूपेंद्र वर्मा से 817 मतों से विजयी होकर सबसे कम उम्र का राजप्रधान बनने का रिकार्ड दर्ज किया।

युगल किशोर आडिल लगातार तीन कार्यकाल तक युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दो महाधिवेशन सेलुद और पाटन में संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया राज प्रधान चुनाव इस बार काफी दिलचस्प था। स्वजातीय लोगों के अलावा अन्य समाज के लोगों की नजर इस चुनाव में थी इस चुनाव में खास बात यह रही की वरिष्ठजनों के अलावा युवा वर्ग काफी सक्रिय था। युगल किशोर आडिल द्वारा किए गए कार्यों की सभी तारीफ करते है। कुर्मी समाज के लोगों से चर्चा करने पर बताया की उनका व्यवहार और कार्यप्रणाली काफी अच्छा है। समाज को उनसे काफी उम्मीद हैचुनाव जीतने के बाद सभी स्वजातीय बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सीता राम वर्मा से भेंटकर आशीर्वाद लिया।

दूसरे दिन नवनियुक्त राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने पूर्व मुख्यमंत्री व समाज के संरक्षक भूपेश बघेल सासंद दुर्ग व सर्व कुर्मी समाज के अध्यक्ष विजय बघेल भाजपा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पूर्व राज प्रधानगण सीता राम वर्मा अमर चंद वर्मा राजा राम नायक जवाहर वर्मा मेहतर वर्मा ओमप्रकाश वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप से मिलकर आशीर्वाद लिया। भेंट मुलाकात में राकेश आडिल जवाहर नायक आशीष बंछोर संदीप बंछोर टोकेंद्र वर्मा सोमन वर्मा मुकेश वर्मा निक्कू वर्मा संदीप वर्मा मनीष वर्मा दुष्यंत वर्मा शेखर वर्मा काजल वर्मा ज्योति वर्मा विपिन वर्मा धीरेंद वर्मा संजय वर्मा बृजराज वर्मा अमित वर्मा घनस्याम वर्मा उदय वर्मा गोविंद वर्मा गुरुदयाल वर्मा खोमेश वर्मा योगांत वर्मा कुलदीप वर्मा किशोर वर्मा मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news