महासमुन्द

छात्रावास अधीक्षक पति की कार में बच्चों के हिस्से का चावल?
09-Apr-2024 3:50 PM
छात्रावास अधीक्षक पति की कार में  बच्चों के हिस्से का चावल?

 भंवरपुर राइस मिल भेज रहा था अधीक्षक पति, आरोप 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अप्रैल।
जिले के बसना विकासखंड के बड़ेसाजापाली में संचालित छात्रावास अधीक्षक पर गांव के सरपंच व ग्रामीणों ने छात्रों के हिस्से का चावल बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। 

सरपंच ने गांव में चावल को कार में ले जाते हुए एक वीडियो भी वायरल किया है। इसमें अधीक्षक और ग्रामीणों के बीच कहासुनी भी हुई है। अधीक्षक ने खुद पर लगे आरोप को झूठ करार दिया है। उन्होंने खुद को ग्रामीणों द्वारा परेशान किए जाने की बात कही है।

मालूम हो कि बड़े साजापाली में एक छात्रावास संचालित है, जिसमें एक कन्या और दो बालक छात्रावास है। जिसकी अधीक्षक पूजा पुष्पा भट्ट हंै। बड़ेसाजापाली के सरपंच पंकज साव के अनुसार अधीक्षक अपनी कार में चावल की बोरियों को लादकर बेचने भेज रही थीं, तभी उन्हें पंच गिरीवर और ग्रामीणों ने रोक लिया और उन्हें बुलाया। 

सरपंच ने बताया कि कन्या छात्रावास में अधीक्षक के पति भी ठहरते हैं, जो कि नियम के विपरीत हैं। इसके पहले भी ग्रामीणों ने छात्रावास के चावल को बाहर ले जाते हुए कई बार देखा है। यह चावल अधीक्षक के पति अपनी कार से बाहर ले जा रहे थे। जब उनसे इस संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने चावल को साफ कराने ले जाने की बात कही। जिसके बाद अधीक्षक बाहर निकली और सरपंच समेत ग्रामीणों पर ही परेशान करने का आरोप लगाने लगी।


ग्रामीणों के मुताबिक जब चावल बाहर ले जाने के संबंध में अधीक्षक के पति से पूछा गया तो उन्होंने चावल को साफ  करवाने भंवरपुर राइस मिल भेज रहा हूं कहा। यहां एक छात्रावास में 50 बच्चों की सीट है। बालक और कन्या छात्रावास को मिलाकर तीनों छात्रावास में 100 बच्चे रहते हैं। प्रतिमाह यहां 7 क्विंटल 50 किलो चावल आता है। एक बच्चे के लिए एक माह में लगभग 1200 रुपए सरकार की ओर से मिलते हैं। इसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन शामिल है।

छात्रावास खंड प्रभारी रोहित पटेल ने बताया कि चावल को मिलिंग के लिए बाहर ले जा सकते हैं, जिसे रजिस्टर में दर्ज करना होता है। कन्या छात्रावास में अधीक्षक के पति के रहने की जानकारी मुझे नहीं है। यदि उनके पति रुकते हैं तो यह गलत है। जांच के बाद पता चलेगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news