महासमुन्द

देवी मंदिरों में मनोकामना जोत जले, श्रद्धालुओं का तांता
10-Apr-2024 2:58 PM
देवी मंदिरों में मनोकामना जोत जले, श्रद्धालुओं का तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 अप्रैल।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन जिलेभर के मंदिरों में आस्था की ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। परिवार समेत भक्तों ने देवी मंदिरों में मत्था टेका। घर-परिवार की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। देवी मंदिरों में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना और महाजोत प्रज्ज्वलित की गई।

नगर की महामाया मंदिर, भीमखोज खल्लारी मंदिर समेत देवी मंदिरों में पहले दिन से भक्तों की भीड़ शुरू हो गई है। अभिजीत मुहूर्त में प्रमुख ज्योत प्रज्ज्वलन के बाद शाम तक सभी मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित कर दी गई। 

चैत्र नवरात्रि को लेकर क्षेत्र में बिरकोनी चंडी मंदिर, खल्लारी चंडी मंदिर, बागबाहरा घुंचाचंडी मंदिर सहित अन्य शक्तिपीठों में भी सुबह से ही माता दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस नवरात्रि में महामाया मंदिर में 1517, शीतला मंदिर में 173 ज्योत और भीमखोज खल्लारी मंदिर 1400 से अधिक मनोकामना ज्योति कलश जलाए गए हैं। नवरात्रि के पहले दिन सुबह से मंदिरों में भक्तों का आगमन जारी रहा, जो रात तक जारी रहा। महासमुंद नगर की अधिष्ठात्री देवी महामाया में देर शाम तक ज्योति प्रज्जवलित किए जाते रहे। 
इसी तरह रामेश्वरी दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन माता के अलग-अलग नौ रूपों का श्रृंगार किया जा रहा है। कल पहले दिवस शैल पुत्री का दर्शन हुआ। 

बताया जाता है कि आज से 29 वर्ष पूर्व 9 अप्रैल को ही रेवले स्टेशन के पास स्थित रामेश्वरी दुर्गा मंदिर में माता विराजित हुई थी। इसलिए यहां प्रतिपदा को उत्सव मनाया गया। रात्रि में भक्ति संध्या में लोग झूमते रहे। यहां मनोकामना के 204 ज्योत जलाए गए हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news