रायपुर

युवा संस्था का दावत-ए-इफ्तार
11-Apr-2024 4:33 PM
युवा संस्था का दावत-ए-इफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल।
  युवा संस्था द्वारा रमजान के पवित्र महीने में शाही रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि मो. अबू सामा, आई.आर.एस, सेंट्रल जीएसटी, रायपुर  एवं विशिष्ट अतिथि डॉ ओ पी बिश्नोई, आई.आर.एस, संयुक्त आयुक्त थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब मीर अली मीर, प्रदेश के मशहूर कवि ने किया।

आज के दावत की ख़ास बात यह रही कि रोजेदारों को परोसे गए सारे व्यंजन, युवा के सदस्यों  के ख़ुद से बना कर लाये हुए थे।
दावत-ए-इफ्तार में उपस्थित सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए युवा संस्था के संस्थापक एम राजीव ने कहा कि यह आयोजन कौमी एकता और भाईचारे के संदेश देने हेतु किया गया है। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार एवं मशहूर एंकर मो. अतीक खान ने किया। जिन्होंने अपनी शेरो-शायरी से लोगों ख़ूब मनोरंजन किया। इसके अलावा मोहतरमा अकलिमा खान ने नातिया कलाम को प्रस्तुत किया।

इन सब के अतिरिक्त आज के दावत में उपस्थित होने वालों में प्रमुख रूप से मोहतरमा आमना ख़ातून, सहायक निदेशक, जनसंपर्क विभाग, छ.ग.शासन; मो. शमशेर खान, मो. अब्दुल कैस, मो. इम्तियाज, मो. फैज़ान, मोहतरमा शाहीना परवीन, मोहतरमा शबीना खान, मोहतरमा फरहीन नाज़, मोहतरमा अनीशा बुशरा के साथ ही युवा के शिक्षक एवं  सदस्यगण शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news