दुर्ग

रामप्यारा पारकर के नाम पर बेलौदी हाईस्कूल नामकरण की मांग
11-Apr-2024 7:04 PM
रामप्यारा पारकर के नाम पर बेलौदी हाईस्कूल नामकरण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 11 अप्रैल। छत्तीसगढ़ केंवट समाज के अग्रदूत कहलाने वाले स्व. रामप्यारा पारकर का परिवार छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा के नेतृत्व में मिला।

अगासदिया के अध्यक्ष डॉ. परदेशीराम वर्मा ने बताया कि रामप्यारा पारकर निषाद समाज के पहले व्याख्याता थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी में ही मैट्रिक, स्नातक एवं एम.ए. की डिग्री लेकर कीर्तिमान रचा था। वे चिंतक और साहित्यकार थे। इतिहास के जानकार थे।

उनके गांव बेलौदी में स्थित हाई स्कूल का नाम उनके नाम पर हो, यह आग्रह पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने डॉ. रमनसिंह से किया था जिसे डॉ. रमनसिंह ने स्वीकार कर लिया था। लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में नामकरण की घोषणा लंबित रह गई। इसी प्रकरण के संदर्भ में डॉ. परदेशीराम वर्मा, बद्री प्रसाद पारकर, प्रदीप पारकर       पत्रकार दीनदयाल साहू डॉ. रमनसिंह विधान सभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ से मिले।

उन्होंने पूरे प्रकरण को देखते हुए निवेदन स्वीकार किया। बेलौदी रामप्यारा पारकर का जन्म ग्राम है जो शिवनाथ के किनारे दुर्ग के पास बसा है। उनके गांव के समस्त जन रामप्यारा पारकर के सम्मान में गांव के स्कूल का नाम रामप्यारा पारकर के नाम पर हो यह चाहता है। पारकर परिवार बेलोदी का सेवाभावी परिवार है। इस परिवार के सदस्य लगातार ग्राम सरपंच तथा केंवट समाज के अध्यक्ष पद पर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news