रायगढ़

चेट्रीचंड्र झूलेलाल जन्मोत्सव की रही धूम
11-Apr-2024 8:53 PM
चेट्रीचंड्र झूलेलाल जन्मोत्सव की रही धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अप्रैल।
शहर के सिंध समाज के श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव झूलेलाल की जयंती को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाया। जल के देवता माने जाते हैं झूलेलाल। सिंध समाज के श्रद्धालुगण अपने आराध्य देव झूलेलाल को जल के देवता वरुण का अवतार मानते हैं और चौत्र माह के शुक्ल पक्ष में चन्द्र दर्शन की तिथि को सिंधी चेटीचंड्र मनाते हैं।

सिंध समाज के लोगों का यह सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है व झूलेलाल जयंती है। वहीं जयंती पर समाज के श्रद्धालुगण मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं इस बार भी आज विधिवत ढंग से समाज के सभी वर्ग के लोगों ने किया व शाम छह बजे पक्की खोली से जब भगवान झूलेलाल की महाआरती के बाद झांकियां उनकी दिव्य ज्योति, संत कंवरराम की झांकी व धुमाल पार्टी, कर्मा पार्टी, डांडिया नृत्य बैंड पार्टी, आतिशबाजी और मधुर भजन के साथ निकली तब हजारों श्रद्धालुओं के कदम खुशी से थिरकने लगे और समाज के सभी आयु वर्ग के श्रद्धालुओं ने मधुर भजन जय झूलेलाल के साथ खुशी से निहाल होकर थिरकने लगे।

सुबह 10 बजे भगवान झूलेलाल की आरती कार्यक्रम रखा गया। तत्पश्चात सेसा प्रसाद (मीठा चावल) का घर घर जाकर वितरण किया गया व सुबह 10 बजे समाज के युवक युवतियों की संयुक्त रैली झूलेलाल मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। भगवान झूलेलाल जयंती की खुशी में दोपहर 1 बजे से सिंधु भवन में आम भंडारे का आयोजन किया गया और शाम पांच बजे झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभा यात्रा के साथ बहराणा (ज्योत) की निकासी की गई। शोभा यात्रा के साथ समाज के इष्टदेव भगवन झूलेलाल और संत कंवरराम की झांकियां भी निकाली गई।

शोभा यात्रा का जगह जगह शरबत, नमकीन, प्रसाद आदि का वितरण कर आत्मीय स्वागत किया गया। शोभा यात्रा झूलेलाल मंदिर से शुरू होकर चक्रधर नगर चौक, संत कंवरराम कॉलोनी होते हुए दरयाह शाह (केलो तट) पर भगवान झूलेलाल की आरती पश्चात बहराणा (ज्योत) विसर्जन के साथ समापन हुई।

10 अप्रैल को रात्रि 9 बजे झूलेलाल मंदिर प्रांगण में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशंसा पत्र एवं मेमोंटो प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त समाज के रक्तदाताओं, प्रावीण्य सूची में आने वाले, व्यावसायिक डिग्री हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को भी प्रशंसा पत्र एवं मेमोंटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

सिंधी समाज ने निकाली बाइक रैली
चेट्रीचंड्र महोत्सव पर रायगढ़ में सिंधी समाज ने आज बुधवार को बाइक रैली निकाली। रैली में मुख्य इष्ट देव साई झूलेलाल जी की मूर्ति को कार पर विराजमान कर शहर का भ्रमण किया, यह रैली दोपहर 1 बजे सिंधी कॉलोनी पक्की खोली, चक्रधर नगर चौक से निकलकर हेमुकलाणी चौक, सुभाष चौक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक होते हुए वापसी सिंधी कॉलोनी पक्की पहुंची। इसमें महिलाओं ने व्हाइट ड्रेस कोड में रैली का नेतृत्व किया। रैली के बाद लंगर की व्यस्था भी की गई थी। लंगर के बाद देर शाम सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो सिंधी कॉलोनी पक्की खोली से निकलकर चक्रधर नगर चौक, हेमुकालाणी चौक, सुभाष चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद केलो नदी तट पर सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल की आरती की गई तथा झूलेलाल साहिब की ज्योत को विसर्जन किया किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news