दुर्ग

स्टेट अंडर-17 फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप
12-Apr-2024 2:20 PM
स्टेट अंडर-17 फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 अप्रैल।
ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान व प्रदेश संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा प्रदेश में पहली बार अंडर -17 आयु समूह की  फीडे रेटिंग शतरंज चयन स्पर्धा एवं जिला स्तरीय अंडर 13 ओपन एवं गल्र्स स्पर्धा का आयोजन सेक्टर 5  भिलाई स्थित आंध्रा भवन में किया जा रहा है। 

स्पर्धा का उद्घाटन शुक्रवार को आंध्रा साहित्य समिति के सचिव टीएस राव, दुर्ग लोहाणा महाजन समिति की महिला इकाई की अध्यक्ष पूनम राजा, प्रदेश शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप दास,सहसचिव सुबोध कुमार सिंह, चीफ आर्बिटर रॉकी देवांगन के आतिथ्य में किया गया। 

जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त चैंपियनशिप  दुर्ग में होने वाली थी जिसे कुछ कारणवश स्थगित कर भिलाई सेक्टर 5 स्थित आंध्रा भवन में इसका आयोजन किया जा रहा है।  आयोजन को लेकर प्रदेश के शतरंज खिलाडिय़ों में जबरदस्त उत्साह है। स्पर्धा में अंडर 17 रेटेड  ओपन एवं गल्र्स चेस चैंपियनशिप  में लगभग 110 खिलाड़ी एवं जिला स्तरीय अंडर 13 ओपन एवं गल्र्स चेस टूर्नामेंट में लगभग 40 खिलाडिय़ों ने भाग लिया है। स्पर्धा में आदिवासी अंचल बस्तर, सरगुजा के अलावा रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, महासमुंद, मुंगेली, राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई सहित प्रदेश के अन्य जिले के खिलाड़ी शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news