दुर्ग

ज्ञानगंगा ओम मूर्ति माला केन्द्र में सभी प्रकार की मूर्तियां उपलब्ध
12-Apr-2024 2:47 PM
ज्ञानगंगा ओम मूर्ति माला केन्द्र में सभी प्रकार की मूर्तियां उपलब्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 अप्रैल।
दुर्ग शहर में स्टेशन रोड स्थित उजाला भवन में संचालित ज्ञानगंगा ओम मूर्ति माला केन्द्र भगवान की सभी मूर्तियां मिलने का एकमात्र केन्द्र है। यहां सभी प्रकार की मूर्तियां मिलती है। 

ज्ञानगंगा ओम मूर्ति माला केन्द्र के संचालक दिशांत उजाला ने बताया कि यहां भगवान के वस्त्र एवं श्रृंगार, पूजन सामग्री व धार्मिक पुस्तकें, सर्टिफाइड राशि रत्न, मालाएं व रूद्रक्ष उपलब्ध है। घट एवं मंदिरों के लिए आरती, नगाड़ा मशीन, पीतल की राममंदिर दरबार मूर्ति, रामनवमी के लिए टीशर्ट - झंडे, तोरण व बैच उपलब्ध है।

साथ की लोकार्पण के लिए शिलालेख बनाए जाते हैं। प्रमुख रूप से संगमरमर से बनी आकर्षक मूर्तियां ओम मूर्ति माला केन्द्र में उपलब्ध है। सबसे खूबसूरत भगवान की मूर्तियां यहां मिलती है। जगह- जगह से लोग यह मूर्तियां खरीदने आते हैं। यहां की मूर्तियां सभी को लुभाती है। 

यहां पर ही कर कारीगर मूर्तियां भी गढ़ते हैं, जिसे लोगों तक पहुंचाया भी जाता है। यहां छोटी से लेकर बड़े आकार की प्रतिमाएं बनाई जाती है। संगमरमर से बनी मूर्तियों का आकर्षण ऐसा है कि जिले से बाहर भी इसकी खास डिमांड है। इतना ही नहीं यहां जन्म से लेकर मोक्ष तक के सभी सामान मिलते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news