महासमुन्द

वाहन जांच, कार से सवा 5 लाख बरामद
12-Apr-2024 2:49 PM
वाहन जांच, कार से सवा  5 लाख बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12 अप्रैल।
सरायपाली सिंघोड़ा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस व सायबर सेल की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से लगभग सवा 5 लाख रुपए नगदी बरामद किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महासमुंद आशुतोष सिंह ने थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, अवैध सामग्री, मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसी आदेश के परिपालन में थाना चौकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम दीगर प्रांतों से आने वाले सभी चेक पोस्ट पर नजर रखी हुई थीं।

इसी दौरान 10 अप्रैल को सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल ओडि़शा बॉर्डर के पास वाहनों की चेकिंग जारी थी कि ओडिशा की ओर से एक महिंन्द्रा कार तेज रफ्तार से महासमुंद छत्तीसगढ़ की ओर आते दिखी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में एक व्यक्ति बैठा मिला। पूछताछ में ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अंशुमन प्रधान ग्राम तालमेंडा अर्जुंदा जिला बरगढ़ ओडिशा बताया। 

इसके बाद पुलिस की टीम ने उक्त वाहन की तलाशी ली, जिसमें कार की बीच सीट में रखे एक बैग में अधिक मात्रा में नोट भरा हुआ मिला। अंशुमन प्रधान को उक्त नगदी रकम के संबंध में नोटिस दिया गया। रुपए के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस की टीम ने कुल नगदी रकम 5 लाख, 26 हजार, 400 रुपए बरामद कर थाना सिंघोडा में धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है। यह सम्पूर्ण कार्रवाई महासमुंद की टीम के द्वारा की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news