दुर्ग

बीएसपी की प्लेट मिल में लगी आग
12-Apr-2024 3:16 PM
 बीएसपी की प्लेट मिल में लगी आग

दो दिन तक प्रोडक्शन बाधित 

प्रबंधन ने कहा 6 शिफ्ट में करेंगे दुरूस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 12 अप्रैल।
भिलाई स्टील प्लांट की प्लेट मिल में कल भीषण आगजनी की वजह से दो से तीन दिन उत्पादन बाधित रहने की खबर मिली है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और बीएसपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बीएसपी के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम यह आग लगी। दरअसल बीएसपी के प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड का टाई रॉड टूट गया था, जिसके बाद हाइड्रोलिक ऑयल लीक होने की वजह से वहां आग लग गई। आग ने उस पूरे एरिया को अपनी चपेट में ले लिया। 

दो दिन पहले ही सी राउंड में भी ऐसा ही मामला सामने आया था लेकिन बीएसपी प्रबंधन ने लापरवाही बरती और यह हादसा हुआ। आगजनी में केबल मोटर और हाइड्रोलिक पाइप जलकर खाक हो चुके हैं। राहत की बात ये रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारों ने बताया कि आग से रफिंग प्लेट मिल में प्रोडक्शन 2-3 दिन तक प्रभावित होने की आशंका है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड में टाई रॉड टूटने से ब्रेकडाउन हुआ। इस दौरान हाइड्रोलिक ऑयल लीक होकर प्लेट पर गिरा, जिससे आग लग गई। संयंत्र के अग्निशमन विभाग ने आग पर कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया। टाई रॉड रिपेयर करने के लिए मिल फिलहाल बंद कर दिया गया है। रिपेयरिंग में लगभग 5 से 6 शिफ्ट लगने का अनुमान है। बीएसपी में एक दिन में तीन शिफ्ट में काम होता है। इस तरह रिपेयरिंग में बीएसपी के 6 शिफ्ट लगने की बात से ये जाहिर होता है कि यहां दो दिनों तक काम प्रभावित रहेगा।-

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news