महासमुन्द

किसान का बेटा हूं, आपने बड़ी जिम्मेदारी देकर मुझे सरकार में बिठाया है, आशीर्वाद दीजिए कि जिम्मेदारी ठीक से निभा सकूं-साय
13-Apr-2024 3:52 PM
किसान का बेटा हूं, आपने बड़ी जिम्मेदारी देकर मुझे सरकार में बिठाया है, आशीर्वाद दीजिए कि जिम्मेदारी ठीक से निभा सकूं-साय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13 अप्रैल।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- मैं आप लोगों के बीच से ही हूं। किसान का बेटा हूं। आप लोगों ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर मुझे सरकार में बिठाया है तो बाबा और नकुल देव की ओर से आप लोगों का आशीर्वाद मिलना चाहिए कि मैं इस जिम्मेदारी को ठीक तरह से निभा सकूं।

श्री साय ने दादा नकुल देव ढीढी की 110वीं जयंती के मौके पर भोरिंग चौक स्थित तुमगांव में एक कार्यक्रम में आगे कहा-  जिस समय देश में भारी छुआछूत, भेदभाव, ऊंच-नीच था, उस समय पूज्य बाबा गुरु घासीदास का अवतरण हुआ। उन्होंने मानव जाति को समानता का संदेश देते हुए मनखे-मनखे एक समान यानी सभी मानव एक समान हैं का नारा दिया। कोई बड़ा या छोटा या फिर ऊंच-नीच नहीं हैं, ऐसे शिक्षा देने वाले बाबा 18वीं सदी में यहां अवतरित हुए। इनके अलावा 20वीं सदी में दादा नकुल देव एक महात्मा हुए जिन्होंने बाबा का परिचय पूरे देश में कराया। हम 18 दिसंबर को घासीदास जयंती मनाते हैं। इसकी शुरुवात नकुल देव ने ही की है। इसी चौक में पहली बार उन्होंने जयंती मनाने की शुरुआत की थी।

 मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य की 3 करोड़ जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है। इसलिए आप सब मिलकर ऐसे काम करेंगे कि छत्तीसगढ़ विकसित हो जाए। हमें दादा नकुल देव ढीढी के बताये मार्ग को अपनाना है। समाज ने जो मांग रखी है, निश्चित तौर पर आचार संहिता के बाद इस पर विचार करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक संजय ढीढ़ी, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, डॉ. विमल चोपड़ा, तुमगांव नपं अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, सतनामी मुक्ति केंद्र प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ढीढी, प्रगतिशील सतनामी समाज प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र भतपहरी, पालिकाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, पूर्व सतनामी मुक्ति केंद्र अध्यक्ष गंगाप्रसाद कुरील, पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, माटी कला महाप्रबंधक हरिभगत अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम नारंग, मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, मालीडीह सरपंच  गिरजा आनंद पटेल मंचस्थ थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, सतनामी मुक्ति केंद्र के पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ढीढी, सत्यानंद  जॅड्रे, संतोष मारकंडे, नीतूरानी बांधे, हीरा जोगी अनिल ढीढी, भुवन ढीढी, महेन्द्र कोसरिया, नानजी बघमारे, किशुन पाटले, अरविंद प्रहरे समेत बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एस चंद्रसेन तथा आभार प्रदर्शन पूर्व विधायक संजय ढीढ़ी ने किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news