दुर्ग

कारोबारी हुआ धोखाधड़ी का शिकार
13-Apr-2024 4:12 PM
कारोबारी हुआ धोखाधड़ी का शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 अप्रैल। करनाल हरियाणा के एक व्यापारी को गुड़ की ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान जलेबी चौक निवासी भिलाई का एक व्यापारी ठगी का शिकार हो गया। फर्जी ट्रांजेक्शन के जरिए तीन बार में 4 लाख 89 हजार 999 रुपए आरोपियों ने ट्रांसफर करा लिए। व्यापारी को जैसे ही इसकी जानकारी हुई उसने इस संबंध में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

इस मामले में छावनी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। छावनी पुलिस के मुताबिक बी 48, आम्रपाली वनांचल सिटी निवासी अनमोल अग्रवाल (31) की शंकर ट्रेडिंग के नाम से कैम्प 2 जलेबी चौक के पास फर्म है। उसने निर्मल सागर ट्रेडर्स करनाल हरियाणा की फर्म से 25 जनवरी 2024 को गुड़ खरीदा था, जिसका पेमेन्ट ट्रांसफर करना था। 2 अप्रैल को उसने रुपए ट्रांसफर करने के लिए प्रोसेस शुरू किया तो आईएफएससी कोड का मिलान नहीं हो पा रहा था। इसके बाद व्यापारी ने अपनी बैंक शाखा आईसीआईसीआई बैंक नंदिनी रोड से संपर्क किया। बैंक कर्मचारी कुनाल साहू ने उन्हें एक टोल फ्री नंबर दिया और उस पर कॉल करने कहा। व्यापारी ने उस पर कॉल किया तो वहां से कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उसने कुनाल साहू को दोबारा कॉल किया और समस्या बताने पर उसने कहा कि गूगल पर सर्च करने से कस्टमर केयर नंबर मिल जाएगा। इसके बाद व्यापारी ने गूगल पर सर्च किया। इसके कुछ देर बाद एक मोबाइल से कॉल आया।

कॉलर ने कहा कि आईडी डिवाईस को अपडेट करो तो व्यापारी ने अपडेट कर दिया। फिर क्या था इसके बाद प्रार्थी के खाते से तीन बार में 4 लाख 89 लाख 999 रुपए डेबिट हो गये थे। धोखा होने का अहसास होते ही प्रार्थी ने इसकी जानकारी बैंक को दी। बैंक द्वारा खाता जांच करने पर पता चला कि उनके अकाउंट से आईडीबीआई बैंक ब्रांच लक्ष्मी काम्प्लेक्स गुजराती बाजार पटना सिटी बिहार के खाता में क्रेडिट हुई है। उक्त खाता रेश्मा फातमा के नाम पर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news